8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल वेलवेट इन में देह व्यापार, 3 युवतियां, ग्राहक और संचालक पकड़ाए

लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई : होटल वेलवेट इन संचालक समेत दो पर केस दर्ज

2 min read
Google source verification
Prostitution in Hotel

Prostitution in Hotel

लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई : होटल वेलवेट इन संचालक समेत दो पर केस दर्ज

Prostitution in Hotel : शहर में होटल की आड़ में चल रहे एक और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। लार्डगंज पुलिस ने बुधवार को दबिश देकर तीन युवतियों, एक ग्राहक और होटल संचालक को पकड़ा। मामले में होटल संचालक समेत दो लोगों पर देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पकड़ी गई युवतियां 22 से 30 वर्ष की बताई गई हैं। कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव ने बताया कि विजय नगर के जीरो डिग्री स्थित होटल वेलवेट इन में देह व्यापार संचालित होने के संदेह पर टीम ने छापा मारा।

शादीशुदा मैनेजर ने महिला से संबंध बनाने लगवा दिया तलाक का केस

Prostitution in Hotel : अफरा-तफरी मच गई

टीम होटल पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। एक कमरे में एक युवक और युवती आपत्तिनजक हालत में मिले। एक अन्य कमरे में दो युवतियां मिलीं। पुलिस को देख होटल संचालक मिश्रा ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। मामले में प्रदीप और ग्राहक जीवन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

Prostitution in Hotel : अलग से लेते थे कमरे का किराया

पुलिस के अनुसार होटल में ग्राहकों से होटल के कमरे का किराया अलग से लिया जाता था। युवतियो के लिए अलग से दो हजार से पांच हजार रुपए लिए जाते थे। अधिक पैसे देने पर ग्राहकों को बिना पहचान पत्र कमरा दे दिया जाता था। होटल संचालक ही ग्राहकों से डील करता था।

Prostitution in Hotel : बाहर से भी आती थीं युवतियां

होटल में सेक्स रैकेट एक साल से चल रहा था। होटल संचालक दूसरे शहरों और प्रदेशों से भी युवतियां बुलाता था। वे यहां एक से दो सप्ताह तक रुकती थीं।