Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा मैनेजर ने महिला से संबंध बनाने लगवा दिया तलाक का केस

physical relationship : निजी संस्थान का शादीशुदा मैनेजर इतना शातिर निकला कि उसने वहां काम करने वाली महिला का बसा-बसाया घर उजाड़ दिया।

2 min read
Google source verification
Brother and sister caught having physical relationship in Gorakhpur

physical relationship : निजी संस्थान का शादीशुदा मैनेजर इतना शातिर निकला कि उसने वहां काम करने वाली महिला का बसा-बसाया घर उजाड़ दिया। उसने शादी करने का झांसा देकर महिला से अपने पति से तलाक का केस कोर्ट में लगवा दिया। फिर उससे लगातार दुराचार करता रहा। बाद में उससे सपर्क तोड़ लिया। आखिरकार महिला ने मामला दर्ज कराया।

Bargi Dam gate : गर्मी में खुले बरगी डैम के गेट, शहर में जल संकट की आहट, बंद पड़े पावर प्लांट – देखें वीडियो

physical relationship : तलाक का मामला न्यायालय में

पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय महिला का पति से विवाद चल रहा है। इसलिए वह पति से अलग रहती थी। वह शहर के एक निजी संस्थान में खाना बनाने का काम करती थी। वहीं पर पोलीपाथर निवासी सतीश केवट मैनेजर था। सतीश को महिला के पारिवारिक हालातों की जानकारी हुई, तो उसने कहा कि यदि अपने पति से तलाक ले लेगी, तो वह उससे विवाह कर लेगा। उसकी बातों में आकर महिला ने पति के खिलाफ तलाक का मामला न्यायालय में लगा दिया।

physical relationship : महिला ने एफआइआर दर्ज कराई

इसके बाद सतीश आए दिन महिला के घर पहुंचता और शादी का झांसा देकर उससे दुराचार करता। कई बार सतीश उसे अलग-अलग होटलों में भी ले गया और दुराचार किया। दोनों में फोन और सोशल मीडिया पर घंटों बातचीत होती थी। 24 मई को सतीश ने महिला को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है। इसलिए अभी बात नहीं कर पाएगा। पत्नी के ठीक होते ही वह बातचीत करने लगेगा। इसके बाद उसने बातचीत बंद कर दी। बाद में महिला ने कई बार सतीश को फोन लगाया, लेकिन हर बार वह बंद मिला। तब महिला ने एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने पहले शून्य पर एफआइआर दर्ज की। शनिवार को मामले में असल कायमी की गई।