13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से ऑटो में धक्के खा रहे लोग, जिम्मेदारों को खबर नहीं- देखें वीडियो

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से ऑटो में धक्के खा रहे लोग, जिम्मेदारों को खबर नहीं

2 min read
Google source verification
Public Transport Service

Public Transport Service

जबलपुर . रोड नेटवर्क में विस्तार के चलते शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। नए वार्डों में कई रिहायशी कॉलोनी आकार ले रही हैं। डेढ़ दशक में नगर की सीमा बढकऱ दो गुना हो गई है। तिलवारा, भटौली, तिलहरी, अमखेरा, करमेता, अंधुआ, मोहनिया, मानेगांव, इलाकों में रिहायशी कॉलोनी विकसित हो रही हैं। लेकिन इन क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुगम नहीं हैं। कई मार्गों में मेट्रो बस की सुविधा नहीं है। इन क्षेत्रों के रहवासी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल से लेकर अन्य स्थानों पर आवाजाही के लिए ऑटो, ई रिक्शा पर निर्भर हैं। ऑटो व ई रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते हैं।

चारों तरफ फैल रहा शहर, शहर में केवल 14 मार्गों पर संचालित होती है मेट्रो बस

नए मार्गों पर मेट्रो बस चलाने की जरूरत
शहर में मेट्रो बस चौदह मार्गों में संचालित हैं। तीन पत्ती चौक, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन से होकर कई प्रमुख स्थलों तक तो मेट्रो बस संचालित की जा रही है। लेकिन कई मार्ग ऐसे हैं जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कोई साधन नहीं है। रेलवे स्टेशन से घमापुर, भानतलैया, रद्दी चौकी होकर अधारताल-पनागर रोड पर मेट्रो बस संचालित नहीं हो रही है। इस कारण इस ओर आने वाले यात्रियों को तीन पत्ती से घूमकर आना पड़ता है।

अतिक्रमण की समस्या
रांझी के बड़ा पत्थर, मानेगांव, मोहनिया इलाके में कई कॉलोनी विकसित हो गई हैं। इस क्षेत्र में आवाजाही मार्गों में अतिक्रमण के कारण मेट्रो बस संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसी तरह गौरीघाट से भटौली, तिलहरी मार्ग पर मेट्रो बस का संचालन शुरू हो तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर पहुंचने के लिए लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा। उनके लिए ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचना भी सुगम हो जाएगा।

यहां सुविधा नहीं
तीन पत्ती से तिलवारा पार
ग्वारीघाट से भटौली- तिलवारा
नयागांव-रामपुर से रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन से दर्शन तिराहा बड़ा पत्थर होते हुए मानेगांव
तीन पत्ती से अमखेरा मार्ग


मेट्रो बसों की संख्या
15 रेलवे स्टेशन से पनागर
10 रेलवे स्टेशन से भेड़ाघाट
8 तीन पत्ती से रांझी घाना
8 दमोहनाका से मेडिकल, रेलवे स्टेशन से पाटन
3 त्रिमूर्ति नगर से ग्वारीघाट
2 आइएसबीटी से एयरपोर्ट
10 तीन पत्ती से गोसलपुर, दीनदयाल चौक से बरेला, रेलवे स्टेशन से भेड़ाघाट, रेलवे स्टेशन से बरगी, रेलवे स्टेशन से शहपुरा।
रेलवे स्टेशन से घमापुर, भानतलैया, रद्दी चौकी होकर अधारताल-पनागर।

शहर के कई मार्गों में निर्माण कार्य जारी है। कुछ मार्ग संकरे होने के कारण वहां मेट्रो बस का संचालन नहीं हो पा रहा है। जल्दी मेट्रो बसों के मार्गों का फिर से रिव्यू किया जाएगा, जिससे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बेहतर
हो सके।
- सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल