
purnima vrat puja vidhi 25 august today hindi panchang
जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1439, मु.मास: जिल्हेज-13, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : वर्षा, मास : श्रावण, पक्ष : शुक्ल,शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1439, मु.मास: जिल्हेज-13, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : वर्षा, मास : श्रावण, पक्ष : शुक्लतिथि , दोपहर 2.25 तक रिक्ता संज्ञक तिथि चतर्दशी उपरंात पूर्णा संज्ञक तिथि पूर्णिमा रहेगी । कर्ज निपटारा , अग्रिशमककार्य, औषधिसेवन एवं कूटनीतिक कार्य को छ़ोडकऱ अन्य सभी कार्य रिक्ता तिथि मे शुभ नही माने जाते है । दोपहर उपरंात पूर्णा तिथि मे मंगलकारी कार्य संपादित करना अत्यंत शुभ रहेगा।
योग-रात्रि 9.34 तक शोभन उपरंात अतिगंड़ योग रहेगा । दोनो ही योग सामान्य माने जाते है। विशिष्ट योग- भद्राब्याप्ति तिथि के कारण किसी मागलिक कार्य का कोई योग नही बनता है दैनिक कार्य शुभ है । करण- सूर्योदय काल से वणिज उपरंात विष्टि तदनंतर गर करण का प्रवेश होगा । करण फल सामान्य है । नक्षत्र-प्रात: 10.25 तक चर संज्ञक नक्षत्र श्रवण उपरंात लघुसंज्ञक नक्षत्र धनिष्ठा रहेगा । दोनो ही नक्षत्र मे अनेक प्रकार मांगलिक कार्य के संपादित किये जा सकते है। बागबगीचा , कारीगरी , देवस्थापन, आभूषणनिर्माण ,अलंकार साजसज्जाा ,विपणिब्यापार ,वास्तु ग्रहशंाति तथा कृषि से जुड़े कार्य हेतु नक्षत्र मंगलकारी माने जाते है ।
शुभ मुहूर्त - भद्रा ब्याप्त रिक्ता तिथि के कारण किसी विशेष मागलिक कार्य का मुहूर्त नही है परंतु सामान्य घरेलू कार्य सहज रूप मे संपादिज किये जा सकते है। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्योदय प्रात: 7.30 से 9.00 शुभ दोपहर 1.30 से 4.30 लाभ ,अमृत रात्रि 9.00 से 10.30 शुभ की चौघडिय़ा शुभ तथा श्रेष्ठ मानी जाती है । व्रतोत्सव- आज : आज व्रत पूर्णिमा ,हयग्रीव जयंती का व्रत पर्व रहेगा रात्रि11.40बजे से पंचक लगेगे जो पांच दिवस तक रहेगे। चन्द्रमा: चंद्रमा रात्रि 11.40 तक मकर राशि मे उपरंात कुंम्भ राशि मे संचरण करेगा ।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के सिंह राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।सूर्य का संचरण मघा के तृतीय चरण पर रहेगा । दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास दक्षिर्ण दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: प्रात: 9.00 .00 से 10.30.00 तक (शुभ कार्य के लिए वर्जित) आज जन्म लेने वाले बच्चे -
आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर खा,खू,खे,खी अक्षर से आरंभ कर सकते है । बच्चे सरस, सरल, न्यायप्रिय ,मेधावी ,दयालु विवेकशील , प्रधान तथा परापकारी प्रवृत्ति के होते है । साहित्य कला के क्षेत्र मे विशेष रूचि रखने वाले होते है । श्रवण नक्षत्र के ताम्रपाद चरण मे जन्मे बालको की राशि मकर होगी शिक्षा ,कानून अथवा स्वतंत्र ब्यवसाय के क्षेत्र मे किये गये कार्य मे उन्निति के अवसर प्राप्त हो सकेगे ।
Published on:
25 Aug 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
