जबलपुर . लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने से पहले उसके दस्तावेज जमा करने में ही महिलाएं परेशान हो रही हैं।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में डाटा का सही होना जरूरी है। बहनें तपती दोपहरी में लाइनों में लग रही हैं। जबलपुर कलेक्ट्रेट में बने आधार सेंटर से लेकर बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। बैंकों और आधार सेंटरों के बाहर तपती दोपहरी में भी महिलाओं की भीड़ है। महिलाओं के अनुसार कई बार शाम तक ई- केवाईसी नहीं हो पा रही है। आधार सेंटर और बैंकों के बाहर सुबह से महिलाओं की कतार नजर आ रही है। घंटों इंतजार के बाद भी महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।