radha krishna viral dance video
जबलपुर. कान्हां को अपने ग्वाल बाल संग गोपियों को परेशान करना, उनकी मटकी फोड़ने में आनंद आता है, लेकिन यही मटकी यदि राधा और गोपियां फोड़ दें और माखन भी न खाने दें तो श्याम का रूठना तय है। फिर जब गोपियां उनसे मनोहार करती हैं तो नजारा देखते ही बनता है। कुछ ऐसा ही दृश्य व मंचन संदली लेडीज ग्रुप के कृष्णा सेलिब्रेशन में देखने मिला। सेलिब्रेशन में ग्रुप की हर लेडीज राधा, कृष्ण, गोपी व अन्य पात्र बनकर आईं थीं।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता
राधा की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें सखियों ने भी भाग लिया। मटकी फोड़ने वाली राधा को प्राइज भी किया गया। वहीं कान्हां की नटखट लीलाओं को देख सखियों ने खूब ठहाके लगाए। छोटे-छोटे बाल ग्वालों की प्रस्तुतियां भी मनमोहक रहीं।
मम्मी और बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनमोहा
लेडीज ग्रुप की सुनीता मिश्रा ने बताया सेलिब्रेशन में लेडीज के साथ बच्चों ने भी पार्टीसिपेट किया। मम्मी के साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। खासकर डांस परफॉर्मेंस देखते ही बन रहीं थीं। विनर्स को गेस्ट द्वारा प्राइज भी दिए गए। इस दौरान वर्षा राठौर, छाया कोष्टा, प्रतिभा चौबे, लक्ष्मी दुबे, पूनम विश्वकर्मा, संगीता बुंदेला, प्रियंका जैन, अनीता साहू, मंजू तिवारी, ममता तिवारी सहित बड़ी संख्या में लेडीज उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पर कई गेम्स भी खेले गए।
Published on:
18 Sept 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
