
rahukalam timings today with choghadiya
जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: ज: उलाव्वल 16, अयन : उत्तरायण, ऋतु : शिशिर, मास : माघ, पक्ष : कृष्ण, तिथि - जया तिथि तृतीया रात्रि 4.14 तक उपरंात रिक्ता तिथि चतुर्थी रहेगी। भद्रा एवं जया तिथि सभी प्रकार के मांगलिक कार्य हेतु शुभ मानी जाती है। विवाह,क्रयविक्रय, सेवारंभ, पठन पाठन,वेदारंभ,विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, आभूषण निर्माण, श्रंगार, तथा खनिजसंपदा से जुड़े कार्य हेतु भद्रा एवं जया तिथि अत्यंत शुभ मानी जाती है।
योग- सौभाग्य रात्रि 2.10 तक उपरंात शोभन योग रहेगा। दोनो ही नैसर्गिक योग शुभ तथा सुखद रहेगे।
विशिष्ट योग- आज माघ मास की तृतीया तिथि मे माघ मास के पावन मास मे माघ स् नान का विशेष महत्व माना जाता है।
करण- सूर्योदय काल से वणिज उपरंात विष्टि तदनंतर वव करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र- उग्रक्रूरसंज्ञक नक्षत्र मघा रात्रि 12.51 तक उपरंात पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। मघा नक्षत्र मे कारीगरी, पुष्टता, बाटिका रोपण, वाहन, सवारी, क्रयविक्रय, आभूषण, अलंकार, देवस्थापना जैसे कार्य संपन्न किये जा सकते है,वही अश्विनी नक्षत्र मे देवप्रतिष्टा तथा उपनयन जैसे कार्य शुभ मंगलकारी माने जाते है।
शुभ मुहूर्त - आज अनाज भंडारण, क्रय विक्रय, पौेधारोपण, जलयंत्रनिर्माण, पशुपालन, खनिज संपदा, पठन पाठन, तीर्थयात्रा, देवदर्शन जैसे कार्यो हेतु दिन अनुकूल रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज प्रात: 6.00 से 9.00 लाभ,अमृत दोपहर 4.30 से 6.00 लाभ तथा रात्रि 7.30 से 10.30 शुभ अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथा सुखद मानी जाती है।
व्रतोत्सव आज : माघ स्नान, दान,जप, तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती का पावन पर्व रहेगा।
चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक सूर्य प्रधान राशि सिंह राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के मकर राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत है सूर्य का उत्तराषाढ़़ नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास पूर्व दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: दोपहर 12.00.00 से 1.30.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज जन्मे वालको का नामाक्षर मा,मी,मू,मे अक्षर से आरंभ कर सकते है। मघा नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि सिंह होगी, राशि स्वामी सूर्य तथा रजतपाद पाया मे जन्म माना जायेगा सिंह राशि के जातक प्राय: सुंदर सुशील, विनम्र, परोपकारी, दयालु, समाजसेवी, अधिक मित्र वाले, कलाप्रेमी, चतुर, तथा निर्भीक स्वभाव के होते है। शिक्षा, कला,अथवा स्वतंत्र ब्यवसाय मे सफल रहते है।
Published on:
23 Jan 2019 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
