16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा, सभा की अनुमति नहीं, रोड शो से संतुष्ट होंगे कांग्रेसी

राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा, सभा की अनुमति नहीं, रोड शो से संतुष्ट होंगे कांग्रेसी  

2 min read
Google source verification
big change in rahul gandhi's roadshow

big change in rahul gandhi's roadshow

जबलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छह अक्टूबर को होने वाले रोड शो को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। एसपीजी व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं को देखा। दो बार उनका कार्यक्रम संशोधित हुआ। पहले वह दोपहर 2.45 बजे आने वाले थे फिर संशोधित कार्यक्रम में 3.30 बजे उनका आगमन तय हुआ। राहुल गांधी की शहर में सभा नहीं होगी। वे 4 घंटे 50 मिनट शहर में रहेंगे। 3 घंटे तक उनका रोड शो होगा। राहुल गांधी के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जबलपुर पहुंचेंगे। राहुल गांधी रोड शो के दौरान अब्दुल हमीद चौक पर पांच मिनट में आभार व्यक्त करेंगे। वहां से डुमना हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे।

news fafcts-

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व सिंधिया भी होंगे शामिल
4 घंटे 50 मिनट शहर में रहेंगे राहुल गांधी
तीन घंटे चलेगा रोड शो नहीं होगी सभा
पांच मिनट करेंगे संबोधित

बैठकों का दौर-
नगर कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के कार्यक्रमों के संयोजक प्रमिल नायर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हर्षवर्धन सकपाल, अब्दुल हन्नान, गनपत परमार और जुबेर खान सहित अन्य पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान नगर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सक्सेना, जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित थे। स्वागत के लिए रामपुर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक 6 सौ मंच लगाए जाएंगे।

हवाई अड्डे पर सुरक्षा सख्त-
हवाईअड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। शनिवार को लाउंज में केवल यात्री प्रवेश कर सकेंगे।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
3.30 बजे दोपहर डुमना एयरपोर्ट पर आगमन
3.50 बजे दोपहर ग्वारीघाट आयुर्वेदिक कॉलेज में हेलीकॉप्टर में उतरेंगे
30 मिनट तक ग्वारीघाट में रहेंगे, उमाघाट में पूजन
4.20 बजे ग्वारीघाट से रामपुर के लिए रवाना
4.40 बजे रामपुर से अब्दुल हमीद चौक के बीच रोड शो
7.40 बजे अब्दुल हमीद चौक में रोड शो का समापन
7.45 तक पांच मिनट करेंगे सम्बोधित
7.45 बजे डुमना हवाई अड्डा के लिए होंगे रवाना
8.20 बजे हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे

रोड शो रूट को चार जोन में बांटा
राहुल गांधी के रोड-शो को लेकर पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। राहुल गांधी एसपीजी की निगरानी में दोहरे सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पूरे कार्यक्रम और रोड-शो को चार जोन में बांटा गया है। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी बनाए गए आइजी अनंत सिंह ने गुरुवार को लाइन में एसपीजी के एआइजी की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। रोड शो के लिए 1500 जिला पुलिस बल और 70 राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती होगी।