
Radhika, Sangam and Children Book House
जबलपुर. शहर के शिक्षा माफिया की लूट का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं की साठगांठ को खोलने में लग गया है। पिछले दस दिनों से लगातार हो रही कार्रवाई के बाद माफिया में भगदड़ मची है। कहीं से कोई पहुंच, पहचान असर न होता देख शिक्षा माफिया के हाथ पैर फूल गए हैं। वहीं शहर के आमजनों ने इस कार्रवाई और जिला कलेक्टर की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।
मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहर के नामी पुस्तक विक्रेताओं पर एक साथ छापामार कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के चारों और पाटन एसडीएम को कलेक्टर सक्सेना ने बुक सेलर्स की जांच के दिए हैं इसी क्रम में गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो पर एडीएम गोरखपुर के नेतृत्व में जांच की कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व में उखरी तिराहे एवं गोलबाजार स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस की दोनों दुकानों पर, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो पर कार्यवाही जारी। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के अन्य पुस्तक विक्रेताओं व माफिया के लोगों में दहशत फैली हुई है। कलेक्टर ने शहर में फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबें बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने शिक्षा माफिया की कमर तोडऩे और स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं के बीच चल रहे घालमेल से लुट रहे परिजनों को बचाने के लिए नंबर जारी किया था। जिस पर रोजानों ढेरों शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
09 Apr 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
