2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन की रेड में स्टार दादी, मप्र से है खास कनेक्शन

फिल्म उत्तर प्रदेश के एक आयकर अधिकारी की कहानी पर आधारित है

2 min read
Google source verification
raid movie download hd 720p

raid movie download hd 720p

जबलपुर। शहर में कला और कलाकारों की कोई कमी नहीं है। कलाकार भी ऐसे की देश दुनिया में नाम कर रहे हैं। बॉलीवुड की बात करें तो यहां के नामी गिरामी कलाकार फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में जमकर नाम कमा रहे हैं। नाटकों में मंच साझा करने से शुरुआत करने वाले आज बड़े बड़े बैनरों में काम कर रहे हैं। ऐसी ही शहर की दादी यानी कि पुष्पा जोशी बॉलीवुड की स्टार दादी बन चुकी हैं। दरअसल अजय देवगन की अपकमिंग मूवी रेड में वे सौरभ शुक्ला की मां की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म उत्तर प्रदेश के एक आयकर अधिकारी की कहानी पर आधारित है। जिसमें अजय देवगन इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज हो रही है। जिसके सैकंड पोस्टर में पुष्पा जोशी यानी स्टार दादी, सौरभ शुक्ला के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लिए पुष्पा जोशी का चयन अनोखे अंदाज में हुआ, जिसका श्रेय उनकी पुत्रवधु हर्षिता जोशी को देते हुए, वे बताती हैं कि सोशल मैसेज देते वाले वीडियो जायका को हर्षिता ने ही बनाया था। इसी वीडियो में उनके अभिनय ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को आकर्षित किया।

चुनिंदा फिल्मों में करेंगी काम-
पुष्पा जोशी के पुत्र रविंद्र ने बताया की फिल्म की रिलीज के पहले ही उनके पास चार-पांच बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं। लेकिन वे अभी किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हैं। जिसकी वजह हैल्थ इश्यूज हंै। हालांकि शॉर्ट फिल्मों में वह अपनी मौजूदगी दर्शाती रहेंगी, क्योंकि उम्र के चलते लम्बा सफर और लम्बा शूट थोड़ा मुश्किल होता है। पुष्पा जोशी सिंगर आभाष और श्रेयस की दादी हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में पहले से सक्रिय हैं। प्रेम नगर में रहने वाली पुष्पा जोशी को रेड के लिए भूषण कुमार दुआ और निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने जायका के जरिए चुना। यह वीडियो उनकी पुत्रवधू हर्षिता ने बनाया था जिसे 61 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।