
जबलपुर. व्यापारियों एवं लोगो के लगेज तथा पार्सल को घर से एकत्रित करके उसे प्रेषक के पते पर सुरक्षित रूप से पहुंचने का कार्य अब भारतीय डाक विभाग द्वारा रेलवे के साथ संयुक्त रूप से किया जायेगा। अभी तक इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं थी। इस संबंध में रेलवे के साथ डाक विभाग के अधिकारियो की संयुक्त बैठक में सहमती व्यक्त की गई है। मंडल कार्यालय में आयोजित एक बैठक में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं पोस्ट मास्टर जनरल ब्रिजेश कुमार ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की गति शक्ति योजना के तहत रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस शुरू की जाएगी। इस सर्विस के तहत प्रथम चरण में चुनिंदा रेल रूट पर डाक विभाग द्वारा पार्सल एवं लगेज की बुकिंग की जाएगी। डाक विभाग लोगो के घरो से इसे एकत्रित करके अग्रेषित करने हेतु रेलवे के सुपुर्द करेगा। फिर रेलवे द्वारा इसे गंतव्य पर पहुंचने के बाद डाक विभाग द्वारा इसका वितरण किया जायेगा। यह व्यवस्था कब से शुरू की जाएगी इसपर जल्द निर्णय लिया जाएगा। कोशिश की जा रही है नए साल पर इसे तोहफे के रूप में शुरू किया जाए। दोनों विभागों की इस बैठक में रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन,मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे, अखिलेश नायक तथा डाक विभाग के एस आरएम. विपिन खरे, वरिष्ठ डाक अधीक्षक आरपीएस चौहान सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दोनों विभागों के अधिकारियो की टीम बनाकर मार्किट का सर्वे एवं लदान- उतरान आदि पर भी चर्चा की गई।
Published on:
03 Dec 2022 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
