
तीसरी लाइन में चलेगा काम, कुछ ट्रेने रहेगी रद्द, कुछ का संचालन प्रभावित ...
जबलपुर. इटारसी-जबलपुर रेल खंड के सोनतलाई एवं बागरातवा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलाकिंग किए जाने से ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों को आंशिक रद्द तो कुछ को दर्द कर दिया गया। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। काम दो दिन में पूरा करने की बात रेल प्रशासन ने कही थी, लेकिन काम पूरा न होने पर रेल प्रशासन ने अवधि मंगलवार तक बढ़ा दी है। ऐसे में रेल यातायात बुधवार को ही सुचारू हो सकेगा। 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस, 51190 इलाहाबाद छिवकी - इटारसी पैसेंजर, 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर को अचानक रद्द करना पड़ा। कई यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी तो कई के जरूरी काम अटक गए। जबलपुर से चलने वाली सात जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। मुख्य रेलवे स्टेशन से लेकर मदन महल स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे।
ये ट्रेनें रहेंगी 18 को रद्द
22187 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस
22188 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस
12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस
11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस
11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस
51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर
51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर
51671 इटारसी-कटनी पैसेंजर
51672 कटनी-इटारसी पैसेंजर
परेशानी को देख इन ट्रेनों को दिया हाल्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 18233/18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस, 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस का जबलपुर-इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर एक मिनट का हाल्ट दिया गया है।
होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
होली पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर हबीबगंज से रीवा स्टेशन के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी। गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन छह से आठ मार्च एवं नौ मार्च को और गाड़ी संख्या 02186 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आठ एवं नौ मार्च को चलेंगी। यह गाड़ी 24 कोचों के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 02189 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 एवं 12 मार्च को और गाड़ी संख्या 02190 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 मार्च, 11 मार्च एवं 12 मोर्च को चलेंगी। इस गाड़ी में कुल 24 कोच होंगे।
Published on:
18 Feb 2020 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
