
ट्रेनों में दी दबिश, अनियमित यात्रा के 11 हजार मामले दर्ज कर वसूले साढ़े 26 लाख का जुर्माना ...
जबलपुर. जबलपुर-पुणे स्पेशल टे्रन अब नए समय पर दौड़ेगी। इस ट्रेन में पांच और हॉल्ट जोड़ दिए गए हैं। श्रीधाम, करेली, गाडऱवारा, खिररिया एवं छनेरा स्टेशनों पर भी ट्रेन को अतिरिक्त हॉल्ट दिया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01656 जबलपुर पुणे एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को छह जनवरी 2020 से 30 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 01655 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को सात जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी। नई समय सारणी के अनुसार 01656 जबपुर पुणे एक्सप्रेस सुबह पौने आठ बजे जबलपुर से रवाना होगी। जो 8.28 बजे श्रीधाम, 09.09 बजे करेली, 09.30 बजे गाडऱवाड़ा, दोपहर 01.35 बजे खिररिया व दोपहर 01.58 बजे छनेरा होते हुए दूसरे दिन सुबह तीन बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01655 पुणे जबलपुर एक्सप्रेस सुबह 11.11 बजे पुणे से रवाना होगी। जो रात 12.43 बजे छनेरा, रात 12.43 बजे खिररिया, सुबह 4.23 बजे गाडऱवाड़ा, सुबह 4.44 बजे करेली और सुबह 5.28 बजे श्रीधाम होते हुए सुबह 7.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
तिरूनेलवेली एक्सप्रेस को मिला एक्सटेंशन
पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली जबलपुर-तिरूनेलवेली स्पेशल टे्रन को रेलवे बोर्ड ने एक्सटेंशन दिया है। गाड़ी संख्या 01704 जबलपुर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 26 दिसंबर से 26 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 01703 तिरूनेलवेली-जबलपुर एक्सप्रेस को प्रत्येक शनिवार को 28 दिसंबर से 28 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है।
अमरावती एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच
रेल प्रशासन ने जबलपुर अमरावती एक्स्प्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस में 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं तीन शयनयान द्वितीय श्रेणी के अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
Published on:
25 Dec 2019 01:27 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
