17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करकबेल-श्रीधाम के बीच टूटी ओएचई लाइन, पानी के लिए भी तरसे यात्री

करकबेल-श्रीधाम के बीच टूटी ओएचई लाइन, पानी के लिए भी तरसे यात्री

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpg

railway news

जबलपुर। करकबेल रेलवे स्टेशन से श्रीधाम रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार दोपहर ओएचई अचानक टूट गई। इससे जबलपुर से इटारसी आने वाली ट्रेनें रोक दी गईं। घटना श्रीधाम रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 289 पर कार्य के दौरान हुई। इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया था। करकबेल रेलवे स्टेशन से श्रीधाम रेलवे स्टेशन के बीच ओवर हेड लाइन(ओएचई ) बुधवार दोपहर अचानक टूट गई। इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया था। ट्रेनों को छोटे रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। वहां पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्री हलाकान हुए।

READ MORE- मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस माफिया फिर सक्रिय, अब नया तरीका अपनाया

ब्लॉक पूरा होने के पूर्व घटना
रेलवे द्वारा सुबह से ब्लॉक लिया गया था। काम पूरा हो पाता, इसके पूर्व डाउन ट्रैक पर लगा ओएचई वायर टूट गया। वायर के टूटते ही लाइन भी बंद हो गई। जो ट्रेन जहां थी, उन्हें वहीं रोक दिया गया। घटना की जानकारी रेल मंडल जबलपुर के आला अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के पहुंचने पर सुधार कार्य किया गया। सुधार कार्य होने के बाद यातायात शुरू किया गया।

READ MORE- बिजली बिल: एक अप्रैल से लागू होनी थीं नई दरें लेकिन...अब होगा ये

चार यात्री गाडिय़ां प्रभावित
ओएचई लाइट टूटने से इटारसी से जबलपुर आने वाली राजकोट, मुंबई हावड़ा मेल, पुणे पटना और एक अन्य सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग सवा तीन बजे ओचएई लाइन जोड़ी गई। इसके बाद रेल यातायात शुरू हुआ।

READ MORE- मदन महल पहाड़ी के 12 मकान तोड़े, 17 खाली कराए गए- देखें वीडियो