12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा के लिए जबलपुर स्टेशन का इंतजार बढ़ा

रेलवे बोर्ड ने पिछले वर्ष देश के 202 स्टेशनों को पहले फेज में किया था शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Simultaneous Shuttle and Intercity Express at Jhalwara station on 20 December.

झलवारा स्टेशन पर 20 दिसंबर को एक साथ खड़ी शटल और इंटरसिटी एक्सप्रेस.

जबलपुर. एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन को अभी और इंतजार करना होगा। रेलवे बोर्ड ने पिछले वर्ष एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा के लिए 202 रेवले स्टेशन की सूची जारी की थी। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और इटारसी को शामिल किया गया था। जबलपुर स्टेशन को दूसरे फेज में शमिल करने के संकेत दिए थे। लेकिन, एक साल बाद भी जबलपुर रेलवे स्टेशन को इस श्रेणी में शामिल नहीं किया गया।
रेलवे बोर्ड ने एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा के लिए पिछले साल पहले चरण में देश के 202 रेलवे स्टेशन का चयन किया था। इनमें पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी और भोपाल रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। जबलपुर में पमरे का मुख्यालय होने के बाद भी इसे दूसरे चरण के लिए रोका गया है।
ऐसी होगी व्यवस्था- यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर भी चैकइन करना होगा। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले बैग स्केनर से बैग की चैकिंग होगी। फिर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा। यहां बाउंड्रीवॉल भी होगी।
हाईटेक होंगे कैमरे
रेलवे स्टेशन में वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आगमी दिनों में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से प्लेटफार्म के साथ, ट्रेनों, कोचों के प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म में प्रवेश और निकासी सहित बाहर तक नजर रखी जा सकेगी।


अभी ये है व्यव्स्था
आरपीएफ पोस्ट
जीआरपी थाना
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

ये है स्थिति
पश्चिम मध्य रेल में स्टेशन 28
जबलपुर डिवीजन में स्टेशन 11
भोपाल, कोटा डिवीजन में स्टेशन 17
जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेन 120
प्रतिदिर सफर करने वाले यात्री 70 हजार