
Railways announces
navratri special train / जबलपुर. शारदेय नवरात्र पर मैहर स्थित मां शारदा के पूजन-दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तीन दर्जन ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। इसमें बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी है।
ये व्यवस्थाएं भी होंगी
- आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती
- अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खुलेंगी
- टिकट जांच के लिए उडऩदस्ता
- अतिरिक्त रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती
अतिरिक्त कोच लगेंगे
जबलपुर से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं। जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है। 29 सितंबर से श्रद्धालुओं का मैहर पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगाने के साथ कमर्शियल स्टाफ की तैनाती का चार्ट भी बना लिया गया है।
इन ट्रेनों को मिल सकता है अस्थाई ठहराव
ट्रेन क्रमांक : ट्रेन का नाम : जाते वक्त : आते वक्त
11045/46 : कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर
11055/56 : एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी
11059/60 : एलटीटी-छपरा-एलटीटी
11067/68 : एलटीटी फैजाबाद एलटीटी
12167/68 : एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी
12669/70 : चेन्नई-छपरा-चेन्नई
12791/92 : सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद
15268/67 : एलटीटी-रक्सौल-एलटीटी
ये भी पढ़ें: दशहरा 2019: पूरे देश में प्रसिद्ध है इस शहर का दशहरा, दुर्गा पूजा देखने विदेशों तक आते हैं लोग: video
18610/09 : एलटीटी-रांची-एलटीटी
22971/72 : बांद्रा-पटना-बांद्रा
22131/32 : पुणे-मंडुआडीह-पुणे
18205/06 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग
18201/02 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग
11037/38 : पुणे-गोरखपुर-पुणे
12578/77 : मैसूर-दरभंगा-मैसूर
19051/52 : वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड
17610/09 : पुणे-पटना-पुणे
Updated on:
21 Sept 2019 01:31 pm
Published on:
21 Sept 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
