25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद का मोबाइल नेटवर्क बनाएगा रेलवे 

पमरे में पहली बार हुई दूरसंचार मानक समिति की मीङ्क्षटग, कंट्रोल रूम से तत्काल हो सकेगा सम्पर्क 

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Dec 24, 2015


जबलपुर। मोबाइल कंपनियों की तरह रेलवे खुद का मोबाइल फोन नेटवर्क स्थापित करने की तैयारी में है। इसके पायलट प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे में चालू कर दिए गए हैं और सभी रेल जोन में लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। उक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में पहली बार हुई दूरसंचार मानक समिति की मीटिंग में सामने आई।

पमरे के सीपीआरओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि मीटिंग में मोबाइल टे्रन रेडियो कम्युनिकेशन (एमटीआरसी) पर विशेष चर्चा हुई। यह ऐसी प्रणाली है, जिसके अंतर्गत रेलवे अपना स्वयं का मोबाइल फोन नेटवर्क स्थापित करेगा। इससे टे्रन दौड़ा रहे लोको पायलट जरूरत पडऩे पर तत्काल स्टेशनों व कंट्रोल ऑफिस से मोबाइल पर सम्पर्क कर सकेंगे। रेलवे के इस मोबाइल नेटवर्क की विशेषता यह होगी कि यह नेटवर्क रेल पटरियों के आस-पास रहेगा एवं टे्रन पर उपलब्ध लोको पायलट, गार्ड, टीटीई सहित अन्य अमले को निरंतर नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे रेल परिचालन व संरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इन अहम मुद्दों पर भी मंथन
इस अहम तकनीकी मीटिंग में एमटीआरसी के अलावा एकीकृत सुरक्षा पद्धति, तारविहीन समपार फाटक नियंत्रण उपकरण, वीएचएफ पर आधारित आगमित टे्रन की सूचना पद्धति, एकीकृत यात्री सूचना पद्धति व टे्रनों में बेतार यात्री सम्बोधन पद्धति सहित अन्य मुद्दों पर भी गहन मंथन किया गया। इन सभी को लागू करने को लेकर रेलवे आगे कदम बढ़ा रहा है। बताया गया कि मीटिंग में लिए गए फैसले से भारतीय रेल में दूरसंचार के बुनियादी ढांचे पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और आगामी कई वर्षों तक रेलवे में प्रयोग किए जाने वाले दूरसंचार उपकरणों की दिशा निर्धारित होगी।

ये थे मौजूद
पमरे में पहली बार हुई दूरसंचार मानक समिति की 38वीं बैठक दो दिन तक चली। मंगलवार व बुधवार को आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/कोर इलाहाबाद डीके गुप्ता ने की, जबकि शुभारम्भ पमरे महाप्रबंधक रमेश चंद्रा एवं रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य दूरसंचार केएस कृष्णकुमार ने किया। इस दौरान सभी जोनल रेलवे, रेलवे विद्युतीकरण एवं आरडीएसओ के वरिष्ठ दूरसंचार अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image