पमरे के सीपीआरओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि मीटिंग में मोबाइल टे्रन रेडियो कम्युनिकेशन (एमटीआरसी) पर विशेष चर्चा हुई। यह ऐसी प्रणाली है, जिसके अंतर्गत रेलवे अपना स्वयं का मोबाइल फोन नेटवर्क स्थापित करेगा। इससे टे्रन दौड़ा रहे लोको पायलट जरूरत पडऩे पर तत्काल स्टेशनों व कंट्रोल ऑफिस से मोबाइल पर सम्पर्क कर सकेंगे। रेलवे के इस मोबाइल नेटवर्क की विशेषता यह होगी कि यह नेटवर्क रेल पटरियों के आस-पास रहेगा एवं टे्रन पर उपलब्ध लोको पायलट, गार्ड, टीटीई सहित अन्य अमले को निरंतर नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे रेल परिचालन व संरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।