scriptत्योहारों पर लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन ने किए खास इंतजाम, चलाईं ये ट्रेनें… | railways started puja special train for festivals | Patrika News

त्योहारों पर लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन ने किए खास इंतजाम, चलाईं ये ट्रेनें…

locationजबलपुरPublished: Oct 17, 2020 02:26:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-11 पूजा स्पेशल ट्रेनों का जबलपुर को मिला तोहफा

भारतीय रेल

भारतीय रेल

जबलपुर. अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब लोग परेशान हो गए थे कि इस बार दशहरा-दीपावली और डाला छठ पर कैसे घर जाएंगे। कारण लगभग सभी ट्रेनों में नो रूम शो कर रहा था। आलम यह रहा कि 200 से ऊपर की वेटिंग लिस्ट थी। ऐसे में रेल प्रसासन आगे आया और जबलपुर को 11 ट्रेनों की सौगात दी।
रेल प्रशासन ने ऐसी 11 पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है जिनका स्टॉपेज जबलपुर में होगा। इसमें पुणे, मुंबई, पटना, लखनऊ जैसे महानगरों को जाना आसान हो सकेगा। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित के अनुसार पुणे से गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक-मंडुआडीह-लोकमान्य तिलक सप्ताह में दो दिन सोमवार-शुक्रवार को 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक, पुणे से मंडुआडीह साप्ताहिक प्रत्येक सोमवार को 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक, पुणे दरभंगा साप्ताहिक प्रत्येक बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी।
ये भी पढें- ट्रेनों में नो रूम, दशहरा-दीपावली पर घर जाने वालों की मुसीबत बढ़ी

इसके अलावा वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा सुपरफास्ट, पूर्णा-पटना-पूर्णा साप्ताहिक, मंडुआडीह-रामेश्वरम-मंडुआडीह साप्ताहिक पूजा स्पेशल, छपरा-सीएसएमटी-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल, झाँसी-पुणे-झाँसी सुपरफास्ट साप्ताहिक, पुणे-लखनऊ-पुणे साप्ताहिक भी मुख्य स्टेशन से होकर गुजरेंगी। मैहर मेले के लिए 10 जोड़ी ट्रेनों को मिला स्टॉपेज- शारदेय नवरात्रि मेले के दौरान आज से मैहर स्टेशन पर 21 स्पेशल गाड़ियों काे 2 मिनट का हाल्ट दिया गया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया की यह स्पेशल गाड़ियाँ मैहर स्टेशन पर 17 से 31 अक्टूबर तक रुकेंगी।
इनमें सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, छपरा-चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल और केएसआर बेंगलुरु-दानापुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो