25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Rainfall_Breaking : नदी में आई बाढ़, फिर भी बस ड्राइवर ने तेज बहाव में निकाल दी बस- देखें वीडियो

नदी में आई बाढ़, फिर भी बस ड्राइवर ने तेज बहाव में निकाल दी बस- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
#rainfall: heavy rain alert

#rainfall: heavy rain alert

जबलपुर। पिछले चार दिनों से पूरे जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। गलियों से लेकर मुख्य मार्ग, बाजार, मोहल्ले मैदान सभी जलमग्न हो गए हैं। नर्मदा समेत अन्य सहायक नदियां भी ऊफान पर बह रही हैं। नदी नालों के उफान को लेकर शासन, प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है कि इनके आसपास भी न जाएं, जान का खतरा हो सकता है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामला पाटन का सामने आया है। जहां उफान पर नदी पुल के ऊपर से बह रही है। इसके बावजूद यात्री बस के ड्राइवर ने खतरे को देखते हुए भी जानबूझकर बस निकाल दी। उसे रोकने का प्रयास किया गया था किंतु पुलिस वाले भी देखते ही रह गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर कोस रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पाटन से होकर गुजरने वाली हिरण नदी पिछले तीन दिनों से पुल के ऊपर से खतरनाक बहाव के साथ बह रही है। पुल के दोनों छोर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। लोगों को खतरनाक स्थिति में पुल पार करने के लिए मनाही है। इसके बावजूद गुरुवार दोपहर को एक यात्रियों से भरी बस ड्राइवर ने खुद के साथ यात्रियों की जान को खतरे में डालते हुए बस पुल पार करा दी। इस बीच यात्रियों की जान सांसत में रही। उसे रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसने सभी को अनसुना करते हुए बस की रफ्तार बढ़ा दी।

दो पहिया चालक भी नहीं मान रहे
स्थानीय लोगों ने बताया कई दो पहिया चालक भी जानबूझकर इस खतरे में जान डालकर पुल पार कर रहे हैं। नदी की बाढ़ देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिन्हेंं पुलिस द्वारा रोका जा रहा है।