30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- मैं नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

rajya sabha sansad vivek tankha- विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान...।

2 min read
Google source verification
vivek.png

मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है। इसे देख कांग्रेस भी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। इस बारे में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है। विवेक तन्खा ने कहा है कि मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं फुल टाइम नेता नहीं हूं, मेरे पास और भी काम है, समाजसेवा के काम हैं, कोर्ट के काम है और भी कई काम हैं, जिन्हें देखना होता है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जबलपुर में मीडिया से बात कर रहे थे। तन्खा जबलपुर में एक आयोजन में शामिल होने आए थे। विवेक तन्खा से जब विधानसभा चुनाव लड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जितना पार्टी ने मुझे काम दिया मैं उतना काम करूंगा। मैं फुल टाइम 24 घंटे का नेता नहीं हूं, मुझे पढ़ाई-लिखाई का काम भी करना पड़ता है, कोर्ट कचहरी भी जाता हूं। मेरे पास बहुत सारे काम है इसलिए मुझे सभी कामों में फोकस करना होता है। मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई भी इच्छा नहीं है और न ही किसी ने मुझजे अब तक इस विषय में चर्चा की है। और यदि कोई मुझसे यह कहने की कोशिश करेगा तो फिर उनको समझा भी दूंगा।

विवेक तन्खा ने नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर को जबलपुर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव का समय है निश्चित ही पीएम मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे ही। विवेक तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की हालत बहुत खराब हो गई है, इस वजह से वे लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। तन्खा ने कहा कि चुनाव के समय पीएम जो भी घोषणा करेंगे वे सिर्फ चुनाव के लिहाज से होगी। क्योंकि बाद में यह पता नहीं कि सरकार किस पार्टी की बनती है।

मध्यप्रदेश में भाजपा की हालत है बहुत ही खराब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार मध्य प्रदेश दौरे करने को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं लिहाजा इसको लेकर बार-बार नरेंद्र मोदी एमपी आ रहें है। 5 अक्टूबर को जबलपुर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बार-बार मध्य प्रदेश आना यह भी समझा जा सकता है कि जल्द ही आचार संहिता लग सकती है, इस वजह से उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक मध्य प्रदेश का दौरा कर सकें। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की हालत मध्यप्रदेश में बहुत ही खराब है।

Story Loader