14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए मोटू-पतलू, तो युवाओं के लिए सुपर भाई राखी बनी पहली पसंद

राखी के लिए सजे बाजार, नई वैरायटी कर रहीं आकर्षित

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

जबलपुर। भाई-बहन के प्यार का पावन त्योहार रक्षाबंधन नजदीक है। त्योहार को लेकर तमाम तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। राखियों से जहां बाजार सज चुका है, वहीं इस बाजार में रंग-बिरंगी राखियां भी बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए खरीदी जा रही है। मार्केट में तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं। जिनकी अट्रैक्टिव डिजाइन भी खूब है। मार्केट में अलग-अलग एज ग्रुप के हिसाब से राखियां मिल रही हैं, जिसमें किड्स और यंगस्टर्स के लिए राखियां खास हैं।

हर एज के लिए अलग
मार्केट में हर एज ग्रुप के लिए अलग-अलग तरह की राखियां मिल रही हैं। किड्स के लिए जहां कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां पसंद की जा रही हैं, वहीं टीनेजर्स और यंगस्टर्स के लिए माय ब्रदर, सुपरहीरो के साथ इनिशियल नेम वाली राखियां खरीदी जा रहीं हैं। मार्केट में 15 रुपए से लेकर 150 रुपए तक वाली राखियां बहनों द्वारा पसंद की जा रही हैं।
खास डिजाइन
चैन राखी
थाली सेट राखी
कस्टोमाइज राखी
सैनिटाइजर राखी
कार्टून कैरेक्टर राखी

राखी के बाजार
लार्डगंज
गोरखपुर
रांझी
अधारताल
महानद्दा
मिलोनीगंज