आज के दिन पत्र लेखन एवं वस्तु क्रय-विक्रय हेतु शुभ मुहूर्त रहेगा। अनुकुल समय - प्रात: 9.00 से 10.30, दोपहर 3.00 से 4.30, शाम 4.30 से 6.00, रात्रि 6.00 से 7.30 बजे तक। चंद्रमा सिंह राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा। राहुकाल - प्रात: 07.30.01 से 08.59.00 तक अगर हो सके तो शुभ कार्यो को करने से बचे। आज जन्में बच्चों का नामांक्षर मो, ट, टी, अक्षर से रख सकते हैं। बच्चे स्वस्थ, सुंदर, मिलनसार, अनुशासनप्रिय, विनम्र एवं उदार प्रवृत्ति के होंगे। कानून अथवा चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे।