
Rani Durgavati University's 62nd Foundation Day
जबलपुर. रानी दुर्गावती विवि में इस वर्ष प्रवेश संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस साल 1500 सीटों में से 75 प्रतिशत सीटें फुल हो गई हैं। कुछ पाठयक्रमों में प्रवेश का आकंड़ा पूरा नहीं होने की स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अभी प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार कुछ प्रोफेशनल अथवा सामान्य विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त की जा सकती है। इसका निर्णय निर्णय प्रवेश समिति लेगी। एडमिशन फीस जमा होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
इन में अधिक आवेदन
जानकारी के अनुसार बीएएलएलबी, एलएलएम, बीफार्मा, एमए हिस्ट्री, एलएलएम, एमए योगा, संस्कृत, लाइब्रेरी साइंस, पॉलीटिकल साइंस, एमएससी गणित, एमएससी अंग्रेजी, एमए जिआग्रफी आदि विषयों में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग पर बीए डिग्री ऑनर्स कोर्स शुरू किया है। कोर्स के लिए ८० सीटें निर्धारित की गई थीं। लेकिन, १५० छात्रों के प्रवेश लेने से उत्साहहित विवि प्रशासन ने बीए के दो सेक्शन बनाने का निर्णय किया है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आयोजित प्री-वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट-2018 द्वारा नतीजे घोषित होने के बाद जबलपुर वेटरनरी विश्वविद्यालय के तहत जबलपुर, महू और रीवा में बीवीएससी एंड एएच (साढ़े पांच वर्ष) एवं बीएफएससी (चार वर्ष) स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफ लाइन कैम्पस काउंसिलिंग में शाामिल हो सकेंगे। ऑनलाइन काउंसलिग के बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग भी हो सकती है। पहले चरण के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 28 जुलाई से 6 अगस्त की रात रात १२ बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
विश्वविद्यालय में इस बार प्रवेश का आंकड़ा बढ़ा है। इसके लिए सभी विभागों की ओर से संयुक्त प्रयास किए गए। 31 जुलाई के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर समिति प्रवेश तिथि बढ़ाने पर विचार करेगी।
प्रो. अंजना शर्मा, प्रभारी प्रवेश समिति
Published on:
28 Jul 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
