6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रादुवि कर्मचारी संघ वीरेंद्र अध्यक्ष, राजेंद्र बने महासचिव

174 मतों के अंतर से निकटम प्रतिद्धंदी संजय यादव को किया पराजित, जीत के बाद कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

less than 1 minute read
Google source verification
chunavrdvv_1.jpg

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यायल में सोमवार को विश्वविद्यायल शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ। विवि में सुबह से सरगर्मी व्याप्त रही। शाम को मतगणना के बाद अध्यक्ष का ताज वीरेंद्र सिंह पटेल के सिर बंधा जबकि महासचिव के पद पर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला विजयी रहे। वीरेंद्र ने अपने प्रतिद्धंदी संजय यादव को 174 मत के अंतर से हराया। चुनाव में 434 कर्मचारियों में से 408 ने अपने मतदान का उपयोग किया। चुनाव अधिकारी द्वारा शाम को विजयी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हीी कर्मचारी उत्साहित हो गए और विजयी जुलूस निकाला गया। चुनाव अधिकारी प्रो.विवेक मिश्रा ने चुनाव परिणाम घोषित किया। विजयी प्रत्याशियों ने खुशी जाहिर करते हुए कुलपति राजेश कुमार वर्मा और कुलसचिव डा.दीपेश मिश्रा से मुलाकात की। उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम पुरोहित और राजेंद्र कुशवाहा निर्वाचित घोषित हुए तो वहीं संयुक्त सचिव के लिए रजनीश पांडे, कोषाध्यक्ष सौरभ पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया। इसी के साथ अभिषेक राणा, डा.संजय तिवारी, विजय सिंह राठौर, गणेश प्रसाद उनेहा एवं दीपक कुमार नाहिर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए।

किसे कितने मिले मत
अध्यक्ष- वीरेंद्र सिंह पटैल -286 मत
प्रतिद्धंदी संजय यादव -112 मत
------
उपाध्यक्ष दो पद

-राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा- 178 मत
- प्रेम पुरोहित- 160 मत
------
महासचिव एक पद

-राजेंद्र प्रसाद शुक्ला- 293 मत
------
संयुक्त सचिव एक पद

-रजनीश पांडे- 135 मत
------
कोषाध्यक्ष एक पद
सौरभ पटैल- 223 मत
-------
कार्यकारिणी पांच पद
-अभिषेक राणा- 158 मत
-डा.संजय कुमार तिवारी- 131 मत
-विजय सिंह राठौर- 110 मत
-गणेश प्रसाद उनेहा- 105 मत
-दीपक कुमार नाहिर- 101 मत