22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र: यूनिवर्सिटी को मिलेगी जमीन, खुलेगा मेडिकल कॉलेज, विभाग ने लगाई मुहर

मप्र: यूनिवर्सिटी को मिलेगी जमीन, खुलेगा मेडिकल कॉलेज, विभाग ने लगाई मुहर

2 min read
Google source verification
RDVV admission

RDVV admission

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रम शुरू करने, चिकित्सा महाविद्यालय खोलने सहित भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 200 एकड़ भूमि की मांग शासन से की जा रही थी। लंबे समय से इस पर प्रक्रिया चल रही थी जिसमें उच्च् शिक्षा विभाग ने फौरी कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा है। विश्वविद्यालय को 152.62 एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए कलेक्टर से कहा गया है। उच्च शिक्षा विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय कैंपस के विस्तार के लिए आवश्यक भूमि की मांग की गई है।

रादुविवि ने उन्नयन और मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए मांगी थी भूमि
उच्च शिक्षा विभाग ने जमीन पर लगाई मुहर, कलेक्टर से कहा-विवि को दो 152 एकड़ भूमि

जानकारों के अनुसार 1 फरवरी को कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र सौंपा गया था, जिसमें विवि के उन्नयन, गुणात्मक सुधार, नए विभाग, नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने तथा विश्वविद्यालय में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई गई थी। हाल ही में डॉ.यादव के जबलपुर आने पर दोबारा से मामले को रखा गया। इसे संज्ञान में लेते हुए अवर सचिव उच्च शिक्षा विभाग आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने कहा है।

समद पिपरिया में मिलेगी जमीन
बताया जाता है कुलपति प्रो. मिश्र एवं तत्कालीन जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों को देखा गया था। गांव समद पिपरिया के पास ग्राम बढैया खेड़ा नागपुर-जबलपुर हाइवे के पास भूमि को चिन्हित किया गया। जमीन चिह्नित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रक्रिया के तहत उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेजा।

जल्द मिलेगी विवि को भूमि
विश्वविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक भूमि के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। उच्च शिक्षा विभाग ने 152 एकड़ भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अवर सचिव द्वारा पत्र लिखकर प्रक्रिया पूर्ण कराने कहा है।
- प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र, कुलपति, रानी दुर्गावती विवि