9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RDVV के तकनीकी कोर्स में छात्रों की रुचि नहीं, 90 फीसदी सीट खाली

साइबर सिक्योरिटी, बीटेक कंप्यूटर साइंस, एमबीए एग्जीक्यूटिव कोर्स में 10 छात्रों का भी दाखिला करा पाने में विश्वविद्यालय सफल नहीं हो सका है।

2 min read
Google source verification

RDVV : नए पाठ्यक्रम शुरू करने की होड़ में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने नए कोर्स तो शुरू कर दिए हैं, लेकिन इसके लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि तकनीकी और पेशेवर कोर्स के लिए छात्र नहीं मिल रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी, बीटेक कंप्यूटर साइंस, एमबीए एग्जीक्यूटिव कोर्स में 10 छात्रों का भी दाखिला करा पाने में विश्वविद्यालय सफल नहीं हो सका है।

RDVV : विवि नहीं कर सका प्रमोट

जानकारों के अनुसार इन कोर्स को विश्वविद्यालय प्रबंधन ठीक से प्रमोट नहीं कर सका। जिसके चलते छात्रों ने दूरी बना ली। छात्रों ने निजी कॉलेजों की ओर रुख कर लिया। छात्रों का मानना है कि निजी कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं और फैकेल्टी हैं।
चयन से दूरी

RDVV : बीटेक कप्यूटर साइंस और एमबीए कोर्स में भी समस्या

तकनीकी कोर्स ही नहीं, बल्कि एमबीए एग्जीक्यूटिव और एमए एजुकेशन जैसे कोर्स में भी स्थिति बेहतर नहीं है। इन कोर्स में भी छात्रों की कमी है। प्रोफेशनल कोर्स रोजगार से जुड़े हैं, लेकिन फिर भी छात्रों ने इनके चयन से दूरी बनाई रखी।

RDVV : यह सामने आई वजह

जानकारों का कहना है कि विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल लैब, फैकेल्टी, संसाधन की कमी है। प्रवेश प्रक्रिया पर समय से निर्णय नहीं लिया गया।
इनका कहना है

RDVV : कुछ कोर्सों में छात्रों का प्रवेश कम हुआ है। इसकी समीक्षा की जाएगी। कारणों का पता लगाकर छात्रों को विवि तक लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

  • डॉ. आरके कुररिया, कुलसचिव, रादुविवि