जबलपुर। अब तक आपने अनेक देवी-देवताओं और उनकी मान्यताओं के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसी देवी के बारे में बता रहे हैं, जिनके रूप के पीछे अनोखी कहानी है। उनका रूप अन्य देवियों की तरह सुहागन और अति लुभावना नही, बल्कि डरावना और क्रूर है। यह विधवा हैं, किंतु कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद मां पूरी करती हैं। इनका पूजन सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं, लेकिन सुहागिन स्त्रियां पति और पुत्र की दीर्घायु के लिए दूर से प्रार्थना कर सकती हैं। धूमावती जयंती (12 जून) के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास और 6 बातें बता रहे हैं-