26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हैं रियल लाइफ अवेंजर्स, किसी ने बचाई जान तो कोई बना किसी की हिम्मत

सुपरहीरोज डे - सिटी यूथ ने साझा की उनके जीवन से जुड़े सुपरहीरोज की कहानी

2 min read
Google source verification
Avengers Endgame

Avengers Endgame

जबलपुर. आजकल हर तरफ सिर्फ सुपरहीरोज की चर्चा हो रही है। हर किसी के जुबान पर सिर्फ अवेंजर्स- एंड गेम का नाम है। जहां सुपरहीरोज दुनिया को बुराई से बचाते हैं। ऐसे ही हम सबकी लाइफ में कोई न कोई मुश्किल वक्त में सुपरहीरो की तरह या अवेंजर्स का रोल प्ले करता है। शहर में जब यंगस्टर्स से उनके सुपरहीरोज के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने जीवन के रियल हीरोज से जुड़ी इन बातों को साझा किया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रियल लाइफ के सुपरहीरोज के बारे में...

कन्फ्यूजन के वक्त पापा के बारे में सोचती हूं
स्टूडेंट देवकी पटेल बताती हैं कि उनके पापा से हर कदम पर उन्हें सपोर्ट किया। एक लड़की होने के कारण मुझे इस बात का हवाला नहीं सुनने मिला कि लड़कियां ये सब नहीं करती हैं। पापा रामकिशन पटेल के देहांत के बाद भी मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पापा मुझे हर काम के लिए अब तक मोटिवेट करते हैं। जब कुछ समझ नहीं आता उनके बारे में सोचती हूं, तो चीजें अपने आप आसान लगने लगती हैं।

अपने सुपरहीरो को किया लिवर पार्ट डोनेट
लकी पुरोहित उन बेटों में से एक हैं, जिन्होंने अपने सुपरहीरो के लिए अपने लिवर का एक हिस्सा दे दिया। पेशे से फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर लकी ने बताया कि 2017 में उनके पापा केशव कुमार पुरोहित को एक बीमारी के लिए लिवर डैमेज हो गया है। उन्हें जीवित रखने के लिए लकी ने अपना लिवर पार्ट उन्हें डोनेट किया। वे कहते हैं कॉलेज स्टडी के दौरान हर कोई मुझे कोई भी नौकरी करने की सलाह देता था, लेकिन मेरा शौक फोटोग्राफी था। इस बात को सिर्फ मेरे पापा ने समझा और हर किसी की बात को इग्नोर करते हुए मेरा सपना पूरा करने की आजादी थी। उनके भरोसे के कारण ही लकी इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं।

तू कितनी अच्छी है प्यारी-प्यारी है मां
हर बेटे के लिए उसकी मां सबसे प्यारी होती है, लेकिन अमन रतन के लिए उनकी मां अनिता नवीन रतन दुनिया में हर चीज से बढ़कर है। वे कहते हैं उनके लिए मां किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। क्योंकि उनके पास हर कन्फ्यूजन और हर मुसीबत का हल होता है। जीवन में हर डिसीजन को मेरी मां मेरे नजरिए से देखने की कोशिश करते हुए मेरा साथ देती है, जो कि मेरे लिए सबसे बड़ी बात है।

इनकी दुनिया सुपरहीरोज से घिरी है
बात यदि बच्चों की हो तो उनके लिए सुपरहीरोज की कैरेगरी में सिर्फ डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, बैटमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन, स्नोमैन, सुपरमैन ही शामिल हैं। वे इन सुपरहीरोज को ही जीवन में शामिल करना चाहते हैं। इतना ही नहीं डिफरेंट किट्स और ड्रेसेज में भी वे इन्हीं कैरेक्ट्र्स की पर्चेसिंग करना ही पसंद करते हैं।