23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 लाख वसूले, फिर भी भी नहीं मिटी ब्याज की भूख, माता-पिता की मौत के बाद बच्चों का जीना किया मु​श्किल

जबलपुर में मामला दर्ज  

2 min read
Google source verification
Dhamtari Crime News

File Photo

जबलपुर। शहर के गढ़ा में सूदखोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जो चौंका देने वाला है। माता-पिता की मौत के बाद भी सूदखोर अनाथ बच्चों का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। घर आकर उन्हें धमकाते हैं और रुपए देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने 5 लाख रुपए से अधिक की रकम चुकाई भी। इस तरह कथित उधारी रकम से अधिक पौने 21 लाख रुपए सूदखोर वसूल चुके हैं। धमकी से परेशान भाई-बहन ने पुलिस को शिकायत दी। गढ़ा पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गढ़ा पुलिस के अनुसार दुर्गेश मनवानी की गंजीपुरा में कपड़े की दुकान थी। मार्च 22 में उनका निधन हो गया जो परिवार पर जैसे बज्राघात टूट पड़ा। पिता की मौत के सदमे से उबरते हुए उनके बेटी-बेटे ने दुकान सम्भाल ली। जिसके चलते ही सूदखोर वसूली के लिए पहुंचने लगे। वे दबाव डालते कि उनके पिता ने ब्याज पर मोटी रकम ली थी। अब दुकान उनके पास है तो यह राशि उन्हें चुकानी होगी। दोनों बच्चों ने इंतजाम कर कुछ पैसे दिए भी और मोहलत मांगी। इसी बीच सितंबर 22 में उनकी मां हर्षा मनवानी की भी मौत हो गई। इससे टूटे बच्चे संभलने की कोशिश में जुटे ही थे कि सूदखोरों का कहर उनपर टूट पड़ा। किसी तरह व्यवस्था कर साढ़े पांच लाख रुपए सूदखोरों को चुकाए पर वे इतने में मानने को तैयार नहीं हुए और साढ़े तीन लाख रुपए और देने के लिए अड़ीबाजी करने लगे।
साढ़े तीन लाख रुपए और मांगे
पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने और जांच पर पता चला कि सूदखोर अब तक परिवार से पौने 21 लाख रुपए वसूल चुके हैं। पुलिस को मिली डायरी के अनुसार 15.26 लाख रुपए दुर्गेश मनवानी सूदखोर को मृत्यु से पूर्व तक दे चुके थे। इस तरह सूदखोरों को 20.76 लाख रुपए मिल चुके हैं और अब वे साढ़े तीन लाख रुपए और देने के लिए धमका रहे थे।

बेटे से साइन कराए चेक

पुलिस को आपबीती बताते हुए दुर्गेश के बेटे भावुक मनवानी फफक पड़े। उन्होंने बताया कि नवीन धारानी का कर्मचारी अनिल उनके पास आया था। उसने पिता और मां द्वारा कर्ज लिए जाने का हवाला देते हुए कहा कि अब ब्याज सहित लाखों रुपए की उधारी चढ़ चुकी है। धमकी देते हुए भावुक से कोरे चेक पर साइन करवाए और कहा कि रकम नहीं चुकाने पर बैंक से चेक बाउंस कराकर केस करेगा। पुलिस ने इस मामले में सूदखोर नवीन धारानी और रेखा असरानी पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।