scriptसीएसडी कैंटीन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेंगे लग्जरी आइटम | Retired employees from CSD canteen will also get luxury items | Patrika News

सीएसडी कैंटीन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेंगे लग्जरी आइटम

locationजबलपुरPublished: Jan 19, 2021 07:11:42 pm

Submitted by:

prashant gadgil

अभी यह सुविधा केवल सेवारत कर्मचारियों को मिलती है

market and shops

market and shops

जबलपुर. देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों के सेवानिवृत्त सुरक्षा कर्मचारियों को अब सीएसडी केंटीन से लग्जरी आइटम मिल सकेंगे। अभी यह सुविधा केवल सेवारत कर्मचारियों को मिलती है। भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के द्वारा इसकी मांग लंबे से की जा रही थी। इस संबंध में संगठन ने रक्षामंत्री, सचिव रक्षा उत्पादन एवं आयुध निर्माणी बोर्ड को पत्र लिखा। अब इन्हें फ्रीज, टीवी, कूलर, एसी, दो पहिया वाहन एवं वाशिंग मशीन सहित अन्य लग्जरी आइटम मिल सकेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस तिवारी ने बताया कि सुरक्षा संस्थानों से सेवानिवृत्त पेंशनधारी कर्मचारी एवं पारिवारिक पेंशनधारियों को भी सीएसडी केंटीन से लग्जरी आइटम दिए जाने की मांग की जा रही थी। सभी आयुध निर्माणियों के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र के जवाब में एसोसिएशन को स्माल आम्र्स फैक्ट्री कानपुर की यूनिट केंटीन प्रबंधक ने पत्र के जरिए जानकारी दी कि क्वार्टर मास्टर जनरल ब्रांच, डिप्टी डायरेक्टर जनरल केंटीन सर्विस, आर्मी हेड क्वार्टर नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइंट डायरेक्टर केंटीन सर्विस आरएस खत्री ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इस पत्र की प्राप्ति के बाद एसोसिएशन डीके सिंह, हरजीवन विश्वकर्मा, एचएल जागड़े, हरिसिंह, रमाकांत कटियार, टीके रायघटक, दिनेश चौरे, आरबी शाह, शंकर विनोदिया, नारायण सिंह दाहिया, केदार दुबे, आरआर दुबे ने आयुध निर्माणियों के महाप्रबंधकों को इस आदेश की प्रति भेजकर मांग की है कि वह अपने क्षेत्र की सीएसडी. केंटीनों से उपरोक्ता प्रावधानों को लागू कराकर सेवानिवृत्त सुरक्षा कर्मचारियों को यह सुविधा देना प्रारंभ कराएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो