28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाईवे पर दो हादसे, दो की मौत, सात गम्भीर घायल

Road accidents : शहर को नागपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बरगी के रैपुरा और निगरी में मंगलवार को दो सड़क हादसे हुए।

2 min read
Google source verification
dholpur car accident

Road accidents : शहर को नागपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर बरगी के रैपुरा और निगरी में मंगलवार को दो सड़क हादसे हुए। रैपुरा में मैहर से दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे परिवार की कार पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। सात लोग घायल हैं। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, निगरी में तेज रफ्तार में जबलपुर की ओर जा रही कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे वृद्ध की मौत हो गई।

शंकराचार्य बोले बागेश्वर धाम सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने चले थे, अब हिन्दू गांव बसाने पर आ गए

Road accidents : स्टेयरिंग रॉड टूटने से कार पलटी

पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी राजेश सिमरिया पत्नी जयश्री, दो बच्चों, सास सुनीता कुशवाहा (50), रिश्तेदार ओमकार कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा और सुषमा कुशवाहा के साथ मैहर मां शारदा के दर्शन करने गए थे। सभी सात सीटर कार में थे। मंगलवार को वे मैहर से रवाना हुए। दोपहर में नेशनल हाईवे पर ग्राम रैपुरा के पास कार की स्टेयरिंग रॉड टूट गई। जिसके चलते कार बहक गई। कार डिवाइडर पर जाकर पलट गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार से निकाला। 108 एम्बुलेंस से मेडिकल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

Road accidents : मोपेड को बचाने में वृद्ध से टकराई कार

दूसरा हादसा ग्राम निगरी के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग जबलपुर इलाज के लिए जा रहे थे। निगरी के पास रांग साइड में एक मोपेड आ गई। मोपेड को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार मोडी, तो वहां से पैदल गुजर रहे ग्राम निगरी निवासी भैयालाल धुर्वे (68) से जा टकराई। भैयालाल कई फीट ऊपर उछले और सड़क पर जा गिरे। उन्हें भी सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई। उन्हें मेडिकल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Road accidents : बाइक समेत नाले में गिरा युवक, मौत

पाटन शहपुरा मार्ग पर सोमवार रात वाहन की टक्कर से एक युवक बाइक समेत नाले में जा गिरा। गम्भीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को पाटन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि पाटन गांव निवासी राकेश मेहरा (23) सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकला था। पाटन शहपुरा मार्ग पर वह हादसे का शिकार हो गया। शाम छह बजे ग्राम कोटवार बालकिशन मेहरा को इसकी सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।