
Road construction
Road construction : भेड़ाघाट जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए जल्द ही एक ओर सुव्यवस्थित मार्ग बनने वाला है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मामला चौकीताल से भड़पुरा रोड का है। जिसके बन जाने से न केवल लम्हेटाघाट रोड पर निर्भरता कम होगी, बल्कि लंबे चक्कर लगाने से समय तो बचेगा ही, दूरी भी कम हो जाएगी। नगर परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर भोपाल भेज दिया है। इस रोड के बनने का काम जल्द शुरू होने की बात भी कही जा रही है।
भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी ने बताया चौकीताल से भड़पुरा रोड वर्तमान में करीब 20 फीट चौड़ी है, इसके चौड़ीकरण की मांग वर्षों से उठती रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद में प्रस्ताव आया तो इसे तैयार करवाते हुए भोपाल भेजा गया है। प्रस्ताव के अनुसार अब यह रोड लम्हेटाघाट की तर्ज पर 60 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। बीच में डिवाइडर व स्ट्रीट लाइटें भी होंगी, साथ ही दोनों किनारों पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इसके चौड़ीकरण होने से पर्यटकों को लम्हेटाघाट का चक्कर लगाकर धुआंधार नहीं आना पड़ेगा, साथ ही लगभग 3 किमी की दूरी भी कम हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट नगर परिषद द्वारा चौकीताल से भड़पुरा रोड का प्रस्ताव रा’य स्तरीय समिति से पास हो गया है। इसे बनाने में लगभग 10.5 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। एक दो महीनों में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने की संभावना है। जिससे बारिश के बाद सडक़ चौड़ीकरण का काम शुरू हो सकता है।
चौकीताल से भड़पुरा रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव नगर परिषद व राज्य स्तरीय समिति से पास हो गया है। प्रशासनिक समिति के पास फाइल पहुंच गई है। आगामी एक दो महीने में इसे वहां से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। जिससे साल के अंत तक इसका काम शुरू हो सकता है।
Updated on:
26 Jul 2025 11:47 am
Published on:
26 Jul 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
