
government medical hospital : न्यूरो और पीडियाट्रिक सर्जरी में अव्वल हैं हमारे सर्जन
दूरबीन के सहारे मेडिकल अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में बच्चों की श्वास नली, किडनी, पेट, आंत, पेशाब के रास्ते में पर्दे की जटिलतम सर्जरी की जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रोबोट उपलब्ध होने पर वे और ज्यादा दक्षता के साथ कम समय में ज्यादा बच्चों का ऑपरेशन कर सकेंगे। इसी तरह से यूरो सर्जरी के मामले में लकवा लगने से लेकर मिर्गी के दौरे आने, पर्किनसन रोग, दिमाग में पानी भर जाने, गर्दन टूट जाने, हेड इंजुरी के मामलों में मरीजों की दूरबीन पद्धति से जटिलतम सर्जरी की जा रही है।
government medical hospital : रोबोटिक सर्जरी के लाभ
● सर्जन की सटीकता और सुरक्षा बढ़ जाती है● छोटे चीरे लगने से कम रक्तस्राव और दर्द
● रोगी की तेजी से रिकवरी
● रोगी को कम समय अस्पताल में रहना पड़ता है
crowd of Maha Kumbh : महाकुंभ की भीड़ से हादसों का हाइवे बनी रीवा-नागपुर रोड, एक माह में आधा दर्जन की मौत
government medical hospital : न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, पेट के कैंसर, बच्चादानी की जटिलतम सर्जरी में रोबोट बहुत उपयोगी है। रोबोट नई तकनीक से जटिलतम सर्जरी की सुविधा देता है। अगर ये सुविधा मिले तो गंभीर बीमारियों कई जटिलतम केस में मरीजों का जीवन बचाना संभव होगा। मेडिकल कॉलेज में युवा चिकित्सकों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए भी आवश्यक है। कई महानगरों के मेडिकल कॉलेज में 5-6 साल पहले से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।- डॉ.वायआर यादव, न्यूरो सर्जन