16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF को मिली बड़ी सफलता, हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार

-हवाला कारोबारी से 11 लाख नकद बरामद

2 min read
Google source verification
आरपीएफ ने पकड़ा हवाला कारोबारी

आरपीएफ ने पकड़ा हवाला कारोबारी

जबलपुर. RPF ने एक बड़े हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। तलाशी के दौरान कारोबारी के पास से 11 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी जबलपुर रेलवे स्टेशन से हुई है। इसके साथ ही आरपीएफ ने पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ की टीम जबलपुर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक गलत रास्ते से निकलने की कोशिश करता दिखा। इस पर आरपीएफ जवानों को शक हुआ तो उस युवक को दबोचा और पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरपीएफ टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से 11 लाख रुपए नगद बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल सोनी बताया, कहा कि वो सराफा कारोबारी है। आरोपी सोनी के अनुसार वह 11 लाख नकद लेकर सोना-चांदी की खरीदारी के लिए मुम्बई जा रहा था। फिलहाल आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से बरामद 11 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। साथ ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2020 से लेकर अब तक करीब 4 बार हवाला की रकम जबलपुर स्टेशन से बरामद की जा चुकी हैं। पिछले साल 30 नवंबर को ही आरपीएफ ने ए महिला यात्री को 50 लाख रुपयों के साथ पकड़ा था। महिला यात्री इस रकम के बारे में कोई जानकारी या कागजात नहीं दिखा पाई थी। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी महानगरी एक्सप्रेस की चेकिंग की। इस दौरान एक महिला यात्री के पास 50 लाख रुपयों से भरा बैग पकड़ में आया था। पूछताछ करने पर महिला यात्री हड़बड़ा गई और इस रकम के लेनदेन का कोई हिसाब या कागजात नहीं दिखा पाई। महिला यात्री जबलपुर की रहने वाली थी और वह महानगरी एक्सप्रेस से रुपये लेकर मुम्बई जाने की फिराक में थी।