
RTO action on auto in jabalpur
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मालगोदाम चौराहे पर मंगलवार दोपहर आरटीओ की टीम चारों ओर फैली थी। हर ऑटो को चैक किया जा रहा था। जिस ऑटो में पटिया-ग्रिल मिल रही थीं, उन्हें मौके पर ही वेल्डिंग मशीन से कटवाया जा रहा था। ऑटो वाले यह तक कहने से नहीं चूके कि उखाड़ लो ग्रिल-पटिया, 150 रुपए में फिर लगवा लेंगे। कार्रवाई के दौरान ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई ऑटो चालक बीच रास्ते से वाहन को दूसरी तरफ लेकर भागते नजर आए। इधर आरटीओ अमला सख्ती से कार्रवाई करने में लगा रहा। अमले ने कहा कि ऑटो चालक ओवरलोडिंग कर सवारियों को ढोने का काम कर रहे हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व में चालानी कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन ऑटो चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अगर इसके बाद इन्होंने पटिया-ग्रिल फिर जोड़ी तो फिर कार्रवाई होगी। इधर ऑटो चालक फिर से पटिया-ग्रिल लगवाने की बात कहते नजर आए।
रोटरी से घूमकर भागे
कार्रवाई शुरू होने के कुछ देर बाद ही मालगोदाम चौराहे की ओर आने वाले अधिकतर ऑटो चालकों को खबर लग गई थी। मालगोदाम के पहले एल्गिन हॉस्पिटल के पास एक युवक ऑटो वालों को आगे कार्रवाई की जानकारी भी दे रहा था। उसकी बात सुनकर कई ऑटो वाले स्टेशन की सवारी वहीं उतारकर वापस हाईकोर्ट चौराहा, घमापुर होकर रांझी की ओर रवाना हुए। इंदिरा मार्केट की ओर से आने वाले कई ऑटो भी कार्रवाई के डर से मालगोदाम चौराहे की रोटरी से घूमकर भाग निकले। चालानी कार्रवाई नहीं होने से ऑटो चालक बेखौफ नजर आए। आरटीओ ने कहा कि फिलहाल ग्रिल पटिया काटी जा रही है। चालानी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
51 के खिलाफ कार्रवाई
आरटीओ संतोष पाल ने बताया कि 51 ऑटो पकड़े गए। इन सभी के बीच में लगे ग्रिल, पटिया वेल्डिंग मशीन से निकलवा दिए गए। फिलहाल चालानी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
21 Aug 2018 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
