22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus इंश्योरेंस के चक्कर में अटका सूत्र सेवा बसों का संचालन

जेसीटीएसएल ने शुरू की प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
bus

सूत्र सेवा की बसें

जबलपुर. निजी बसों के संचालन में ऑपरेटर्स की मनमानी का जवाब देने के लिए शासन-प्रशासन ने रणनीति बना ली है। इसके तहत जल्द ही सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। सभी बसें निर्धारित रूटों पर पूर्व निर्धारित समय पर चलेंगी। फिलहाल सूत्र सेवा बसों का इंश्योरेंस समाप्त हो गया है, इसलिए उनका संचालन नहीं हो पा रहा है।
इन रूटों पर चलाई जाएंगी बसें
कहां से : कहां तक : संख्या : प्रकार
जबलपुर-कटनी : 02 : नॉन एसी
जबलपुर-रीवा : 02 : नॉन एसी
जबलपुर-छतरपुर : 01 : नॉन एसी
जबलपुर-पन्ना : 01 : नॉन एसी
जबलपुर-हटा : 04 : नॉन एसी
जबलपुर-सागर : 04 : नॉन एसी
जबलपुर- छतरपुर : 04, 02 एसी, 02 नॉन एसी
जबलपुर : टीकमगढ़ : 02 नॉन एसी
जबलपुर-अमरकंटक : 01 : नॉन एसी
जबलपुर-डिंडोरी : 02 : नॉन एसी
जबलपुर-भोपाल : 02 एसी
जबलपुर-रीवा : 02 : नॉन एसी
जबलपुर-भोपाल : 04 : नॅान एसी
जबलपुर-इंदौर 02 : एसी
जबलपुर-बालाघाट : 04-02 एसी, 02 नॉन एसी
जबलपुर-छिंदवाड़ा : 08 : एसी
जबलपुर-जुन्नारदेव : 02-एसी
जबलपुर-भोपाल : 06 : नॉन एसी
बसों की स्थिति
- 51 बसें आनी थीं
- 21 बसें अब तक आईं
इन रूटों पर संचालन : बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, हटा, सागर, डिंडोरी
इन बसों का परमिट फंसा : डिंडोरी (01), भोपाल (02)
वर्तमान में बसें 19
जानकारी के अनुसार सूत्र सेवा बसों का इंश्योरेंस खत्म हो गया था। बसों का संचालन नहीं होने से ऑपरेटर मां दुर्गांबा ट्रैवेल्स ने इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराया, इसलिए वह लैप्स हो गया। बसों का बीमा होते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 14 सितंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा।
वर्जन
सूत्र सेवा बसों का इंश्योरेंस समाप्त हो गया था। नए सिरे से बीमा कराया जा रहा है। प्रक्रिया शुरू होते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल