18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हेयर कट ने बढ़ा दी गर्ल्स की ब्यूटी, फेमस हो रहा ये स्टाइल

इस हेयर कट ने बढ़ा दी गर्ल्स की ब्यूटी, फेमस हो रहा ये स्टाइल

2 min read
Google source verification
sabse achi hairstyle kon si hai

sabse achi hairstyle kon si hai

जबलपुर। समर सीजन को देखते हुए ज्यादातर गर्ल्स और लेडीज का हेयरस्टाइल चेंज हो जाता है। डिफरेंट लुक और गर्मी में अलग दिखने के लिए वे अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल पर फोकस करती हैं। इनमें उनकी पसंद उस हेयर कट के लिए अधिक होती है, जो कि उनकी पर्सनैलिटी और फेस को सूट करे। इन दिनों गर्ल्स में मैसी हेयर कट का सबसे ज्यादा ट्रेंड दिख रहा है इसके साथ ही मल्टी लेयर हेयर स्टाइल भी उन्हें स्टाइलिश लुक देने का काम कर रही है। सिटी के ब्यूटीशियन भी अब तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए गल्र्स को सेलिब्रेटीज लुक प्रोवाइड करवा रहे हैं।

समर सीजन में डिफरेंट हेयरस्टाइल का क्रेज
मैसी हेयर कट बढ़ा रहा गल्र्स का स्टाइलिंग चार्म

थ्री स्टेप और यू शेप की डिमांड ज्यादा
गल्र्स के बीच थ्री स्टेप और यू शेप की डिमांड अधिक है। मीडियम लैंथ हेयर में जहां वे थ्री स्टेप और मल्टी लेयर कटिंग करवा रही हैं, वहीं लम्बे बालों को ओपन रखने के लिए गल्र्स की पसंद यू-शेप है। यूनीक और अट्रैक्शन के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग भी उन्हें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना रही है। इसके लिए वे अपने फेविरट सेलिब्रेटीज के लुक को भी फॉलो कर रही हैं।

मैसी बन पसंदीदा स्टाइल
इन दिनों गर्ल्स और लेडीज के बीच मैसी बन काफी पसंदीदा स्टाइल है। इसमें लो बन, अपर बन, स्प्रेडिंग लुक, फ्रंट बन, स्पाइरल कर्ल, हॉट रॉड जैसे कई हेयर स्टाइल हर फंक्शन में देखे जाते हैं। कॉलेज गोइंग शिल्पी बतातीे है, गर्मी के दिनों में हर फंक्शन में मैसी बन बनाना पसंद करती हैं। यह उनकी स्टाइल बनने के साथ कूल लुक भी देता है।

समर में ज्यादा ऑप्शन
समर सीजन में गल्र्स हो या लेडीज सभी के लिए हेयर केयर करना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। एेसे में हर कोई सिम्पल और झटपट हेयरस्टाइल कैरी करना चाहतेहैं। इसके लिए एेसा हेयरस्टाइल और हेयरकट वे चुन रही हैं, जो ऑफिस और कॉलेज जाते वक्त फटाफट कैरी हो सके, वहीं हेयर स्टाइल में कई तरह के इनोवेशन भी कर सकें।