
road accident
जबलपुर। सडक़ दुर्घनाओं में कब किसकी जिंदगी समाप्त हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता। ऐसी ही एक सडक़ दुर्घटना में दुनिया में आने से पहले ही एक जीवन समाप्त हो गया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत भी हुई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पाटन थानांतर्गत रौसड़ा और रोंधा गांव के बीच मुख्य रोड पर सोमवार रात बाइक चालक सडक़ के किनारे खड़े लोडिंग वाहन से टकरा गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती महिला ने मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
news facts-
सडक़ किनारे खड़े लोडिंग वाहन से बाइक टकराई
गर्भवती महिला सहित दो की मौत
वाहन पार्क कर डीजल लेने गया था चालक-
नुनसर चौकी प्रभारी कोमल सिंह बागरी ने बताया कि रौसड़ा और रोंधा गांव के बीच मुख्य सडक़ पर एक लोडिंग वाहन पार्क था। वाहन का डीजल समाप्त हो गया था। वाहन पाटन की तरफ जा रहा था। चालक ने सडक़ किनारे वाहन लगाकर डीजल लेने चला गया था। उसी दौरान बाइक एमपी 20 केसी 8233 से 30 वर्षीय युवक और 27 वर्षीय महिला जबलपुर से पाटन की ओर निकले थे। लाइट कमजोर होने की वजह से युवक बाइक लेकर लोडिंग वाहन के पीछे के ढाले के कोने सिरे से टकरा गया। सिर में आयी गम्भीर चोट की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी 27 वर्षीय महिला को भी सिर में गम्भीर चोट आयी। उसे बेहोशी की हालत में राहगीरों की सूचना पर महिला को पाटन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से रेफर करने पर डायल 108 के चालक मनोज पुरोहित व इएमटी सुनील लोधी उसे लेकर मेडिकल पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया।
Published on:
23 Oct 2018 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
