14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े

मप्र में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े  

2 min read
Google source verification
sabse saste kapde kaha milte hain

sabse saste kapde kaha milte hain

जबलपुर। वैसे तो शहर में एक बढ़कर एक देसी और विदेशी ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम हैं। जहां रईसों की खरीदारी जमकर होती है। किंतु एक वर्ग ऐसा भी है जो चाहता तो है लेटेस्ट फैशन के कपड़े जूते पहनना, लेकिन वह उसकी कीमत नहीं चुका पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर कुछ ऐसे क्षेत्र बन गए हैं, जहां सस्ते से सस्ते फैंसी व लेटेस्ट कपड़े मिलते हैं। यहां मिलने वाले कपड़ों की तुलता ब्रांडेड से की जा सकती है, और दिखने में बिलकुल भी सस्ते नहीं लगते हैं।
आमतौर पर 1000 रुपए से शुरू होने वाली ब्रांडेड जींस पैंट इन बाजारों में 500 रुपए तक में मिल जाती है। गल्र्स फैशन हो या बॉयज फैशन, या फिर बच्चों के कपड़ों की बात। यहां हर वैरायटी मौजूद है। वह भी सस्ती दरों पर।

यहां मिलते हैं सस्ते कपड़े
नरघैया, गलगला, नया मोहल्ला, चार खम्बा, अधारताल, गढ़ा, रांझी समेत अन्य क्षेत्रों में भी सस्ते कपड़ों की दुकानें मौजूद हैं। जो कि लोगों की च्वाइस पूरा कर रही हैं।

मौसम के साथ बदल रहा पैटर्न
मौसम में बदलाव होते ही पहनावे में भी बदलाव देखने को मिलता है। इन दिनों वीमन व गल्र्स अलग ही लुक्स मेें नजर आ रही हंै। वह सिर्फ डे्रसेस ही नहीं, बल्कि समर एसेसरीज को भी अपने आउटफिट में शामिल कर रही हैं। स्ट्राइप पैटर्न लुक व हैंडी किट बैग्स गल्र्स की पहली पसंद बने हुए हैं। बुटिक एक्सपर्ट दीपिका बताती हैं कि तेज धूप से बचने के लिए गल्र्स अपने कपडों में बदलाव कर नये तरीके अपना रही हैं। गर्मी के बढऩे के साथ ज्यादा लाइट कलेक्शन को तवज्जो दे रही हंै।

स्टाइलिश रैप्स व दुपट्टे
हैवी एम्ब्रॉयडरी के दुपट्टे और स्कार्फ इस सीजन में काफी डिमांड में हैं। प्लेन लॉन्ग कुर्ते या शॉर्ट कुर्ते के साथ हैवी वर्क वाला दुपट्टा या हल्के फैब्रिक वाले रैप्स और सनग्लासेज आकर्षक लुक देने में मदद करेंगे। शॉर्ट लैंथ,ज्वैलरी वाले स्कार्फ की खरीद ज्यादा हो रही है।
स्ट्राइप्स पैटर्न : समर टाइम में ठंडक का अहसास कराने में आउटफिट अहम भूमिका निभाते हैं। यदि अपने क्लोथ्स में कूल महसूस करना चाहते हैं तो स्ट्राइप्स पैटर्न को फॉलो कर सकते हैं। यह काफी कंफर्टेबल होते हैं। इन्हें किसी भी तरह के ओकेशन पर आसानी से पहन सकते हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक भी देते हैं।