
यहां मिलती है चोरी बाइक, कीमत भी सबसे काम
जबलपुर। शनिवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नये कोर्ट भवन के पीछे सिद्धार्थ नगर मे एक व्यक्ति लाल रंग की एक्सिस मोपेड बिना नम्बर की लिये हुये बेचने की फिराक मे खडा है, सम्भवतः एक्सिस चोरी की है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश देतें हुये मुखबिर के बतायेनुसार लाल रंग की एक्सिस लिये हुये व्यक्ति को पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम नरेन्द्र प्रजापति पिता स्व. किशोरीलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर आधारताल बताते हुये वाहन के कागजात पास में न होना बताया।
news fact
2 शातिर वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में
चुराये हुये 12 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 6 लाख रूपये के जप्त
चोरी की होने के संदेह मे मय एक्सिस के थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो गोपाल आटा चक्की के पास थाना घमापुर निवासी अपने साथी राजेन्द्र अहिरवार के साथ दुपहिया वाहनो की चोरी करना स्वीकार किया। चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन अपने घर पर एवं 6 दुपहिया वाहन राजेन्द्र अहिरवार के घर पर छिपाकर रखना स्वीकार किया। राजेन्द्र अहिरवार पिता चमन अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी गोपाल आटा चक्की के पास को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये दोने आरोपियो के घरो से चुराई हुई 11 मोटर सायकिलें जप्त की गयी है। पुलिस के अनुसार ये लोग बाइक को बहुत काम डैम में बेच देते थे।
जप्त वाहन निम्नानुसार है-
1-हीरो हाण्डा प्लेजर ब्लैक कलर 1-एम.पी. 20 एस.डी. 4622,
2-हीरो हाण्डा पैशन ब्लेक कलर, एमपी 20 एम.सी. 2065,
3-बजाज पल्सर ब्लेक कलर एम.पी. 20 एम.डी. 2635,
4-बजाज पल्सर ब्लैक कलर एम.पी. 20 एम.ए. 4106,
5-सुजकी एक्सिस रेड कलर, एम.पी. 20 एस.ए. 4837,
6-हीरो हाण्डा सी.डी. डॉन एम.पी. 20 के.पी. 6039,
7-हीरो हाण्डा पैशन प्रे सिल्वर कलर की बिना नम्बर की,
8-हीरो हाण्डा स्प्लैण्डर ब्लैक कलर की बिना नम्बर की,
9-बजाज पल्सर ब्लैक कलर की बिना नम्बर की,
10-टीव्ही एस स्पोटर्स ब्लैक कलर की बिना नम्बर की,
11-एल.एम.एल. सीआरडी 100 सुपर प्लस सिल्वर कलर की बिना नम्बर की,
12- एक्सिस लाल रंग की बिना नम्बर की।
इस प्रकार अभी तक पकडे गये उपरोक्त 2 आरोपियो के कब्जे से चुराई हुई 12 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 06 लाख रूपये के जप्त किये गये है। रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा इंजन नम्बर एंव चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिक की तलाश पतासाजी की जा रही है। पकडे गये उपरोक्त आरोपियो से और भी चोरी के वाहन बरामद होने की सम्भावना है जिस हेतु माननीय न्यायालय से आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा।
वाहन चोरो को गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर चोरी किये हुये वाहनो की बरामदगी में थाना प्रभारी ओमती अरविंद चौबे, उप निरीक्षक नवल सिंह, स.उ.नि. घनश्याम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजीव दुबे, आरक्षक रवि सागर पाण्डे, अनूप िंसह, सत्येन्द्र यादव, रोहित दुबे की सराहनीय भुमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला (भा.पु.से) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1- नरेन्द्र प्रजापति पिता स्व. किशोरीलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर आधारताल
2- राजेन्द्र अहिरवार पिता चमन अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी गोपाल आटा चक्की के पास घमापुर
Published on:
24 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
