15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल की नई डिजाइन वाली साडिय़ां, खरीदने लगी महिलाओं की भीड़

नए साल की नई डिजाइन वाली साडिय़ां, खरीदने लगी महिलाओं की भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
monalisa in pink saree latest hot pics

monalisa in pink saree latest hot pics

जबलपुर। गोलबाजार में चल रहे गुरलीन मेगा बाजार में अलग-अलग राज्यों से कारोबारियों के द्वारा लाई गईं साडिय़ां एवं सूट महिलाओं के बीच आकर्षक का केंद्र बन रहे हैं। इसमें जयपुरी, कोसा और सिल्क साड़ी की खूब डिमांड रही। युवतियों ने अपनी पसंद के सूट खरीदे। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले मेगा बाजार में कपड़ों के अलावा सजावटी सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लैदर की वस्तुए और लजीज व्यंजन भी ग्राहकों के लिए रखे गए हैं।

news facts-

गुरलीन मेगा बाजार: महिलाओं की भीड़ लगी
नई डिजाइन और वैरायटी की पसंद की साडिय़ां

मेगाबाजार में पत्रिका मीडिया पार्टनर के रूप में शामिल है। मेगा बाजार में लोग न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिहाज से भी खरीदी करने के लिए आए। रविवार और सोमवार को ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है। बाजार में बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के कारोबारी अलग-अलग चीजों की एक लाख से ज्यादा वेरायटी लेकर आए हैं। स्टॉल में हैंडलूम आइटम, मार्बल फाउंटेन, शेर, हाथी, जयपुरी, कोसा, सिल्क, बनारसी और बांग्लादेश की साडिय़ां, सूट, टॉप, कुर्तियां 3 डी पेंटिंग और गैसोग्रिल प्रोडक्ट रखे गए हैं। इसी तरह लेदर प्रोडक्ट, फोर्डेवल पिकनिक टेबल, किचन प्रोडक्ट, बुटिक, शर्ट, फुलकारी सूट, मिट्टी के बर्तन, आंतरिक साज-सज्जा की चीजें भी मिल रही हैं। अलग-अलग जगह के प्रसिद्ध पकवान भी उपलब्ध रहेंगे।