20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इन ग्रहों के कारण नहीं हो पा रही सलमान खान की शादी, देखें कुंडली विश्लेषक का दावा 

27 दिसंबर सलमान खान जन्मदिवस पर विशेष, देखें किन किन नेताओं और अभिनेताओं के लिए कर चुके हैं भविष्यवाणी

3 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Dec 27, 2016

salman khan

salman khan

कटनी। आज सलमान खान का जन्मदिन है। उनके प्रसंशकों में हमेशा उनकी शादी को लेकर सवाल होते रहे हैं। यहां हम सलमान खान की कुंडली के बारे में बताने जा रहे हैं। कुंडली विश्लेषक का दावा है कि कमजोर ग्रहों के कारण सलमान खान की शादी नहीं हो पा रही है। शहर के जन्मकुण्डली विश्लेषक व भविष्यवक्ता पंडित आरके पाठक ने बताया है कि धनिष्ठा नक्षत्र वृष के नामांश व कुम्भ राशि में जन्म लेने वाले सलमान खान की कुण्डली में शनि ग्रह की महादशा चल रही है। जो 19 वर्ष तक चलती है, 2 दिसम्बर 2002 से शुरू हुई यह दशा 2021 तक चलेगी।

शनि ग्रह न्याय करने वाले ग्रह होते है जो नामांश दशमांश लग्न आदि चक्रों में बहुत ही अच्छी स्थिति में मित्रवत राशि में बैठे हुये है। सलमान खान ने अपने विवाह की तारीख की घोषणा 18 नवम्बर 2016 को यूलिया वंतूर से करने की बात की थी। कुण्डली का पंचम भाव प्यार का स्थान माना जाता है और सप्तम भाव विवाह का माना जाता है, पंचम भाव मजबूत है इस वजह से सुंदर-सुंदर लड़कियां इनकी ओर आकर्षित होती है और कईयों से इनका विवाह की बात बिगड़ जाती है।


बनी बात भी बिगड़ेगी

कुंडली विश्लेषक का दावा है कि चाहे वह सोमीअली हो, चाहे मिस वल्र्ड एश्र्वया राय हो और वर्तमान में मिस यूलिया वंतूर हो। जब तक ग्रहों को अनुकूल नहीं करेंगे तब तक ऐसी स्थितियां निर्मित होती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पंडित आरके पाठक की भविष्यवाणी पहले भी सही साबित हुई है।

आरके पाठक की भविष्यवाणियां


- प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी।
- डॉ मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी।
- 2011 में तमिलनाडू में सुश्री जयललिता के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी।


- 2 अप्रैल 2011 में ही क्रिकेट वल्र्डकप में भारत के विजय होने की भविष्यवाणी
- 5 मार्च 2013 को शिवराज सिंह चौहान के हैट्रिक बनाने की भविष्यवाणी

salman khan

- फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के 2011 में मां बनने की भविष्यवाणी की थी।
- फिल्म अभिनेता सलमान खान के अदालती मामलों में 2011 में सफल होने की भविष्यवाणी।
- मई 2016 में सुश्री जयललिता, सुश्री ममता बैनर्जी और केरल में वाममोर्चा की सरकार बनने की भविष्यवाणी।
- भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image