
'Sarang Badshah' gang is very dangerous in jabalpur
जबलपुर। शहर के 20 से 25 युवाओं की एक टोली इन दिनों तिलवाराघाट क्षेत्र में दशहत का पर्याय बन गई है। खुलेआम मारपीट और गुंडागर्दी कर लोगों में दशहत फैलाने के लिए वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जागी और आनन फानन में मुख्य सरगना समेत पांच को धर दबोचा। सोशल मीडियो पर ‘सारंग बादशाह’ नाम से मारपीट के वीडियो पोस्ट करके दहशत फैलाने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग के गुर्गे लोगों से मारपीट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करते थे।
सोशल मीडियो में वायरल हो रहे गैंग के वीडियो के साथ ही गुर्गों ने अपनी फोटो भी अपलोड कर रखी है। पुलिस के अनुसार दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए की गई है। पांचों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में संजू उर्फ सारंग चौधरी (21), जोतपुर पड़ाव, तिलवारा, रोहित यादव (20), तिलवारा, जय कुशवाहा (20), शंकर घाट, तिलवारा, सुजल उर्फ रोहित गुप्ता (21), बर्मन मोहल्ला, तिलवारा, अजय उर्फ अज्जू यादव (19) जोतपुर पड़ाव, तिलवारा शामिल है।
Updated on:
02 Oct 2021 11:13 pm
Published on:
02 Oct 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
