11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘डी’ कम्पनी से सतीश के रिश्ते, सट्टे की कमाई खपाने के लिए बनाई फर्म

अतिक्रमण हटाने के बाद पुलिस खंगाल रही सतीश और उसके गुर्गों की कुंडली

2 min read
Google source verification
photo_2022-05-18_21-18-49.jpg

satish sanpal

जबलपुर . दुबई में बैठे सटोरिए सतीश सनपाल के डी कम्पनी से रिश्ते होने की बात भी सामने आई है। वह दुबई में कई बार डी कम्पनी के आयोजनों में भी शामिल हो चुका है। जानकारी यह भी है कि फूटाताल निवासी आजम को भी इन कार्यक्रमों में देखा गया था। इधर, सतीश के कई बड़े क्रिकेटरों से सम्बंध होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सतीश इन क्रिकेटरों के जरिए मैच भी फिक्स करता था। पुलिस उसके आइडियल स्टेट स्थित घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद उसके गुर्गों की कुंडली खंगाल रही है। शहर में उसके द्वारा संचालित विभिन्न धंधों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।

यह है मामला

मदन महल पुलिस ने 23 अप्रेल को होमसाइंस कॉलेज के पास दबिश देकर फूटाताल निवासी दीपक पटेल और होमसाइंस कॉलेज के पीछे रहने वाले सुनील ठाकुर को पकड़ा था। वे मोबाइल ऐप के माध्यम से सट्टा लिख रहे थे। आरोपियों से एक टीवी, एक सेटटॉप बॉक्स, एक कैलकुलेटर, बाइक एमपी 20 एनटी 5786 और 1790 रुपए समेत लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया गया था। पुलिस पूछताछ में सुनील और दीपक ने बताया कि वे फूटाताल निवासी आजम खान और निक्की जैन के लिए काम करते थे। सट्टे में उनका नाम न आए, इसलिए आजम और निक्की दोनों से वॉटस ऐप कॉल या मैसेज के जरिए बात करते थे।

फर्म की भी मिली जानकारी

पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि सट्टे से होने वाली काली कमाई को सफेद बनाने के लिए सतीश ने कई फर्में खोल रखी हैं। उसने इनमें से एक फर्म का पंजीयन 17 दिसम्बर, 2012 को कराया था। इसमें गुरमुख आहूजा और सतीश समेत छह सदस्य थे। बाद में सतीश समेत एक अन्य सदस्य ने फर्म से इस्तीफा दिया। इसके बाद सोनिया सनपाल फर्म में शामिल हुई थी। पुलिस रजिस्टर एवं फर्म संस्था से इस फर्म की जानकारी जुटा रही है। जानकारी मिलने के बाद गुरमुख और सोनिया सनपाल समेत अन्य सदस्यों से पूछताछ की जाएगी।

महाराष्ट्र में है दिलीप, पंजू पर नजर

पुलिस के अनुसार आइपीएल शुरू होने के बाद से दिलीप खत्री महाराष्ट्र में है। वह वहां रहकर जबलपुर में सट्टा संचालित कर रहा है। वहीं से सट्टा खेलने वालों को आइडी मुहैया करा रहा है। रकम के लेनदेन के लिए दिलीप ने शहर में कई लड़कें रखे हैं। बड़ी रकम वह सीधे एकाउंट में ट्रांसफर करा रहा है। इधर, पुलिस ने हवाला कारोबारी पंजू पर भी नजरें टेढ़ी कर ली हैं। पंजू के जरिए ही सतीश तक हवाला की बड़ी रकंम पहुंचती है।

आजम लगाता था प्रॉपर्टी में पैसा

पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि सतीश का खास गुर्गा आजम उसके काले धन को सफेद करने के लिए शहर की प्रॉपर्टियों में पैसे लगाता था। सतीश, उसके परिजन और करीबियों के नाम पर कई प्रॉपर्टी के रजिस्टर्ड होने के सबूत भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है।

सतीश की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को ढहा दिया गया है। उससे जुड़े कुछ और तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं। सभी की जांच की जा रही है। उसके सभी गुर्गों पर पुलिस की नजर है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी