5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 हजार छात्रों के बैंक खाते ‘फेल’ नहीं पहुंच सकी छात्रवृत्ति

स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने नहीं कराया सत्यापन, अभिभावक परेशान  

less than 1 minute read
Google source verification
students.jpg

students

जबलपुर . जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 13 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। ये बच्चे पहली से बारहवीं कक्षा के हैं। राशि तो शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है, लेकिन बैंक खातों के डाटा में गड़बड़ी से खाते में नहीं पहुंची है। खातों का सत्यापन नहीं कराया गया है। विभाग ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी को एकत्र करवा रहा है। परीक्षाओं के बाद छुट्टियों के चलते कई छात्र शहर से बाहर गए हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है। प्रदेश में 3.43 लाख छात्रों को राशि नहीं मिली है। सारी व्यवस्था ऑनलााइन है। छात्रों के अकांउट में पैसा जारी किया जाता है। स्कूल प्रबंधन को छात्रों के बैंक खातों का सत्यापन करना था। स्कूलों ने छात्रों के बैंक खातों को सत्यापन किए बिना पिछले साल की जानकारी विभाग को भेज दी।

1.87 लाख छात्र शामिल

जिले में 4 लाख छात्र-छात्राएं स्कूलों में अध्ययनरत हैं। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को मिलने वाली राशि के साथ विभिन्न तरह की 24 स्कॉलरशिप जारी की जाती हैं। जिले में 1 लाख 87 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए पात्र पाया गया था। 80 हजार छात्र हाईस्कूल व हायर सकेंडरी कक्षाओं के हैं। इन्हें जनवरी तक छात्रवृति मिल जानी थी।

फिर से बुलाया जा रहा छात्रों को

स्कूल और शिक्षा विभाग ने समय रहते आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा नहीं किया। अब स्कूलों को ऐसे छात्रों को बैंक खातों की जानकारी के साथ बुलाकर जांच कराने, खातों की केवाएसी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इनका कहना है

बड़ी संख्या में छात्रों के बैंक अकाउंट में गड़बडि़यों के चलते राशि नहीं पहुंच सकी है। कई खाते बंद हो चुके हैं। ऐेसे छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है।

हेमंत खुटानिया, स्कॉलरशिप प्रभारी