
Nursery Admission
जबलपुर- नर्सरी एडमिशन के लिए स्कूलों में तैयारियां चल रहीं हैं। पेरेंट्स अच्छे स्कूल में अपने बच्चे को एडमिशन दिलाने के लिए ंलालायित हो रहे हैं। एडमिशन के लिए फोटो, जन्मप्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स की रिक्वायर्मेंट होती रही है, लेकिन वर्तमान में कई अन्य डॉक्यूमेंट्स भी कम्प्लसरी कर दिए गए हैं। पैरेंट्स के एजुकेशन की मार्कशीट, बच्चे का बैंक अकाउंट जैसी चीजें भी आजकल कम्पलसरी कर दी गई हैं। इस बार आप भी अपने बच्चों का दाखिले नर्सरी में करवाने जा रहे हैं तो इस तरह के डॉक्यूमेंट तैयार रखें। इनकी कभी भी आपको जरूरत पड़ सकती है अनौपचारिक रूप से पेरेंट्स के इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं
पेरेंट्स का डिटेल्स और इंटरव्यू
बड़े और नामी स्कूलों में नर्सरी में भी बच्चों का एडमिशन कठिन होता जा रहा है। मुहंमांगी फीस देने के लिए तैयार होने के बाद भी यह तय नहीं है कि बच्चे को एडमिशन मिल ही जाए। कई विख्यात स्कूलो में पेरेंट्स की आर्थिक स्थिति के बारे में पड़ताल की जा रही है। इतना ही नहीं अनौपचारिक रूप से पेरेंट्स के इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं।
कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की डिमांड
यदि इस बार आप भी अपने बच्चों का दाखिले नर्सरी में करवाने जा रहे हैं तो इस तरह के डॉक्यूमेंट तैयार रखें। इनकी कभी भी आपको जरूरत पड़ सकती है। कारण यह है कि जबलपुर के स्कूलों ने एडमिशन में बच्चों के दाखिले के लिए एक, दो या तीन नहीं, बल्कि कई तरह के डॉक्यूमेंट या हिडन डॉक्यूमेंट मांगे हैं।
- कुछ स्कूलों ने पैरेंट्स के एजुकेशन की मार्कशीट मांगी है। कुछ स्कूल मार्कशीट की कॉपी न मांगकर ऑनलाइन एडमिशन के दौरान पैरेंट्स का क्वालिफिकेशन मांगा है।
- बच्चे के आधार कार्ड की कॉपी
- समग्र आईडी कार्ड की कॉपी
- किसी-किसी स्कूल में बच्चे का बैंक अकाउंट नंबर या माता-पिता का बैंक अकाउंट नंबर मांगा गया है।
- बर्थ सर्टिफिकेट
- ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट - एड्रेस प्रूफ
Published on:
22 Nov 2017 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
