17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल टीचर से फेसबुक पर की दोस्ती, फिर प्लॉट ले जाकर किया ये गंदा काम

स्कूल टीचर से फेसबुक पर की दोस्ती, फिर प्लॉट ले जाकर किया ये गंदा काम

2 min read
Google source verification
Lovers

प्रेमी-प्रेमिका

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका से फेसबुक पर दोस्ती कर एक कॉलोनाइजर ने उसके साथ बलात्कार किया। कॉलोनाइजर ने महिला की अश्लील फोटो भी खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट करे की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहता था। महिला की शिकायत पर पनागर पुलिस ने कालोनाइजर के खिलाफ बलात्कार, धमकी देने का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

news facts-

पनागर की घटना, कॉलोनाइजर गिरफ्तार
सोशल नेटवर्क पर दोस्ती, प्लॉट पर ले जाकर किया बलात्कार
पनागर टीआइ संदीप अयाची ने बताया कि सोमवार देर रात 34 वर्षीय महिला थाने में शिकायत करने पहुंची थी। महिला एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। एक साल पहले उसके फेसबुक पर ब्रजेश अग्रवाल की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी, जिसे उसने एक्सैप्ट कर लिया था। उसके बाद ब्रजेश से चैटिंग, फोन व मैसेज के माध्यम से बात होने लगी। आठ महीने पहले ब्रजेश अग्रवाल ने उसे पनागर के ग्राम झुरझुरु स्थित प्लॉट पर ले गया। वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद कई बार वह उसे पनागर बुलाता और बलात्कार करता रहा। चार अक्टूबर को ब्रजेश ने उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील फोटो खींच लिया। विरोध करने पर धमकी दी कि रिपोर्ट की तो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम कर देगा।
युवती तो थप्पड़ मारकर भाग गया शोहदा :
अधारताल थाने में सोमवार को 19 वर्षीय युवती ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी करण जग्गी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस को शिकायत कर युवती ने बताया कि करण से उसकी पहले दोस्ती थी। तीन महीने से उनकी बातचीत बंद है। सप्ताह भर पहले उसने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। मना करने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा। सोमवार को वह अपनी बहन को लेने जा रही थी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंची तो करण स्कूटी लेकर पहुंचा और जबरन बिठाने लगा। मना करने पर चांटे मार कर फरार हो गया।