18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर का बेस्ट सेल्फी प्वाइंट, पोस्ट करते ही मिलते हैं 1000 लाइक्स, कमेंट

जबलपुर का बेस्ट सेल्फी प्वाइंट, जिसे पोस्ट करते ही मिलते हैं खूब लाइक्स, कमेंट

2 min read
Google source verification
jabalpur

jabalpur

जबलपुर। देश के पहले 20 स्मार्ट सिटी में सातवां स्थान प्राप्त कर जबलपुर शहर ने खासा नाम कमाया है। कठौंदा स्थित दक्षिण एशिया के अपने तरह के एकमात्र वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की चर्चा भी बड़े शहरों में हो रही है। सोशल मीडिया पर भी शहर का नाम छा रहा है। जबलपुर के नाम को और यहां के आकर्षक स्पॉट को नई पहचान भी मिल रही है। शहर का युवा इसमें खासा योगदान दे रहा है। एेसे सेल्फी प्वाइंट बनते जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से जबलपुर का नाम देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

about-

शहर में सेल्फी के लिए लग रहा युवाओं
बच्चों और महिलाओं का जमावड़ा
सेल्फी प्वाइंट से सोशल मीडिया पर छा रहा शहर

भंवरताल गार्डन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास दीवार पर जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बड़े अक्षरों मेंं लिखवाया गया 'आई लव जबलपुरÓ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यहां पर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है। दो दिन में ही यह जगह शहर का महत्वपूर्ण सेल्फी स्पॉट बन गया। लोग यहां सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे बड़ी संख्या में लाइक मिल रही है।

स्टेशन पर भी बनेगा प्वाइंट
शहर में बढ़ते सेल्फी के क्रेज को देखते हुए रेलवे ने भी स्टेशन पर सेल्फी स्पॉट बनाने का फैसला किया है। हालांकि स्पॉट को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। स्टेशन के भीतर व बाहर बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेते नजर
आते हैं। इसीलिए सेल्फी स्पॉट बनाने का फैसला किया गया है।

यहां लगती है भीड़
शहर व इससे लगे कई स्पॉट हैं, जहां बच्चों, युवाओं और महिलाओं में सेल्फी लेने की होड़ रहती है। इनमें डुमना नेचर पार्क, भंवरताल पार्क, मदन महल का किला, ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, धुआंधार भी शामिल हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

निगमायुक्त का 'नमस्कार जबलपुर' पोस्ट वायरल
पांच साल तक निगमायुक्त रहने के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर बने वेदप्रकाश का सोशल मीडिया पर 'नमस्कार जबलपुर' पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। बिना किसी विदाई समारोह के यहां से गए वेदप्रकाश के मन में जबलपुर के प्रति स्नेह इस पोस्ट से सामने आ रहा है। भंवरताल पार्क की बाउंड्रीवाल पर लगाए गए 'आई लव जबलपुरÓ की फोटो के साथ की गई इस पोस्ट में शहरवासी कमेंट भी कर रहे हैं।