21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Sensor_lights स्मार्ट मोशन एलईडी बल्ब कर रहे बिजली की खपत कम

#Sensor_lights स्मार्ट मोशन एलईडी बल्ब कर रहे बिजली की खपत कम

2 min read
Google source verification
smart motion led bulbs

smart motion led bulbs

जबलपुर. आजकल हर घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल हो रहा है। इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है। बिल भी अधिक आता है। दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई से भी सब परेशान हैं। इसे देखते हुए इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कम्पनियों ने ऐसी सेंसर लाइट उपलब्ध कराई हैं, जिनके इस्तेमाल से बिजली की खपत काफी कम हो सकती है। आर्किटेक्ट इंजीनियर नितिन दुबे के अनुसार इस नई तकनीक को नए भवन में सर्वाधिक शामिल किया जा रहा है। इनके उपयोग से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की लाइफ भी बढ़ रही है। बाजार में कई कम्पनियों के स्मार्ट मोशन एलईडी बल्ब उलपब्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें इन्फ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है, जो अपनी रेंज में आने वाले किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान कर लेती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की लाइफ बढ़ा रही स्मार्ट मोशन लाइट

स्विच ऑन-ऑफ करने की झंझट नहीं

यदि आप जल्दबाजी में लाइट बंद करना भूल जाते हैं तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मोशन सेंसर एलइडी बल्ब इसका अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्वत: ही ऑन और ऑफ हो जाता है। इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन खरीदा जा सकता है।

घर में यहां लगा सकते हैं

स्मार्ट मोशन एलईडी बल्ब सामान्य एलईडी बल्ब से अलग होता है। इसे घर की बालकनी, सीढिय़ों और बाथरूम में लगया जा सकता है। इसे लगाने के बाद स्विच ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं होती। स्वत: ऑन-ऑफ होने से बिजली की बचत भी होती है।

ये है सेंसर एलईडी लाइट

मोशन सेंसर लाइट मूल रूप से एलईडी लाइट बल्ब और ट्यूब लाइट हैं, जो इन्फ्रारेड सेंसर और मोशन डिटेक्टर द्वारा नियंत्रित होते हैं। इसकी रेंज 10 से 15 फीट होती है। इस रेंज में किसी व्यक्ति या वस्तु के आने पर यह स्वत: जलने लगती है और रेंज से बाहर होते ही एलईडी लाइट ऑटो कट हो जाती है।