
Shadow of Talent on Social Media
जबलपुर। ये बात स्टार्स भी मानते हैं कि अब टैलेंट किसी बड़े मंच का मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खूब वाहवाही बटोर सकता है। इसे सिटी के टैलेंटेड यंगस्टर्स भी फॉलो कर रहे हैं। यही वजह है कि वे अब सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी अपनी कला का नमूना पेश कर रहे हैं और हजारों-लाखों व्यूज पा रहे हैं। आइए मिलते हैं शहर के ऐसे ही सोशल मीडिया सेलेब्रिटी से, जो अपने टैलेंट के बल पर यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं। शहर के कई अपनी अपने फ्री टाइम में शॉर्ट वीडियोज, डॉक्यूमेंट्री या रिहर्सल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। शहर के लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर टैलेंट को एक्सप्लोर करने में जुट गए हैं। शहर में स्टूडेंट्स के कई ऐसे ग्रुप संचालित हैं, जो एक्टिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन अच्छा अभिनय सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फेसबुक पर लाइव होती गायकी
शहर के लोग हर खास इवेंट को लाइव करने दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में यही वजह है कि कई लोग अपने टैलेंट को भी लाइव करते हैं। इशिता विश्वकर्मा उभरती हुई गायिका हैं। उनका सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया में हमेशा छाया रहता है।
बॉबी की एक्टिंग वायरल
श्रेया खंडेलवाल और उनकी साथी द्वारा एक्ट किया गया शो का वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया। अब तक इस वीडियो को लाइक्स और शेयरिंग मिल रही है। बॉबी का किरदार निभाने वाली श्रेया की एक्टिंग अधिक पसंद की गई।
ये भी हैं कुछ अन्य वायरल वीडियो
प्रदीप पांडे सिंगिंग से जुडे हैं। अक्सर यह अपने वीडियो के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ठ्ठ राज सिंह का वीडियो भी यूट्यूब पर अक्सर पसंद किया जा रहा है। ठ्ठ डांसर आकाश यादव अक्सर फेसबुक पर अपने वीडियोज या लाइव वीडियो पोस्ट करते हैं, जो कि पसंद आने पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
स्केच का वीडियो
शहर की आर्टिस्ट निकिता शंकरन ने श्रीदेवी को ट्रिब्यूट करते हुए एक स्केच बनाया और उसका वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर डाला। यह वीडियो भी आर्टिस्ट समेत अन्यू यूजर्स के बीच काफी हिट हुआ।
दोस्तों का इमोनशनल वीडियो
युवाओं के ग्रुप ने मिलकर दोस्ती को डेडिकेट करते हुए एक शानदार वीडियो बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर जबलपुर यूजर्स के बीच वायरल है। एमपीएसइबी एरिया, जलपरी, स्मार्ट सिटी, हॉस्पिटल, टैगोर पार्क में शूटिंग की है। इस वीडियो को यूट्यूब पर तकरीबन 15 हजार व्यूज मिले हैं। इस वीडियो में विवेक सिंह, जाह्नवी, शिल्पा, अंकित, रियांश, अर्पित, शुभ, निहाल, मयंक ने एक्टिंग की है और अजय कुमार ने डायरेक्ट किया है। यह वीडियो फ्रेंडशिप में इमोशनल रिलेशन को दिखाया गया है।
Published on:
06 Jul 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
